Home » Dhanbad Crime : धनबाद के झरिया में दिनदहाड़े फायरिंग, घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

Dhanbad Crime : धनबाद के झरिया में दिनदहाड़े फायरिंग, घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

Dhanbad Crime : पुलिस ने घटनास्थल से मृतक का मोबाइल, चप्पल और एक खोखा बरामद कर जब्त कर लिया है।

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Dhanbad (Jharkhand) : झरिया थाना क्षेत्र के रत्नजी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की दोपहर अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली लगते ही युवक सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद झरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अपनी गाड़ी से अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नजदीक से युवक के सिर में मारी गोली

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने बेहद नज़दीक से युवक के सिर में गोली मार दी। हमलावर अचानक पहुंचे और गोली दागकर मौके से फरार हो गए।

मृतक का मोबाइल, चप्पल और एक खोखा जब्त

घटना की गंभीरता को देखते हुए तीन थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहीं सिंदरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) आशुतोष कुमार सत्यम के साथ-साथ लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम भी पहुंचे और अपनी टीम के साथ जांच में जुट गए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, ताकि अपराधियों की पहचान जल्द से जल्द हो सके। पुलिस ने घटनास्थल से मृतक का मोबाइल, चप्पल और एक खोखा बरामद कर जब्त कर लिया है।

मृतक की शिनाख्त नहीं, जांच में जुटी पुलिस

सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम के अनुसार मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है और न ही घटना के कारणों का पता चल पाया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद है। उसके आधार पर पुलिस जांच और कार्रवाई कर रही है। उन्‍होंने दावा किया कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।

Read Also: Dhanbad Mine Collapse : धनबाद के निरसा में चाल धंसने से चार लोगों की मौत की आशंका

Related Articles