Home » Dhanbad Crime News: प्रेम -प्रसंग को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प,  एक को हिरासत में लेने के बाद भड़का आक्रोश,  झरिया टीओपी में घुसकर पुलिस कांस्टेबल को पीटा

Dhanbad Crime News: प्रेम -प्रसंग को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प,  एक को हिरासत में लेने के बाद भड़का आक्रोश,  झरिया टीओपी में घुसकर पुलिस कांस्टेबल को पीटा

धनबाद जिले में प्रेम प्रसंग मामले में  दो गुटों के बीच विवाद होने का मामला सामने आया है।

by Geetanjali Adhikari
Dhanbad Crime News Violent clash between two groups over love affair
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Dhanbad (Jharkhand)  : झरिया बास्ताकोला में शनिवार को प्रेम प्रसंग मामले में  दो गुटों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। मामला बिगड़ता देख स्थानीय लोगों ने झरिया पुलिस को घटना की जानकारी दी। झरिया थाना के बस्ताकोला टीओपी से पहुंचे कांस्टेबल  ललित कुमार ने नितेश पंडित को हिरासत में ले लिया। नितेश को हिरासत में लेते ही लोग अक्रोशित हो गए।

उपद्रवियों ने कांस्टेबल की जमकर पिटाई की

अक्रोशित लोग झरिया टीओपी पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया। इस दौरान उपद्रवियों ने कांस्टेबल ललित की जमकर पिटाई और टीओपी में तोड़फोड़ की। उपद्रवियों द्वारा टीओपी में की गई मारपीट और तोड़फोड़ मामले की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही सभी उपद्रवी मौके से भाग खड़े हुए।

हमलावरों को पहचानने सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस

फिलहाल जख्मी कांस्टेबल ललित को इलाज के लिए धनबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव फैला हुआ  है। घटना को लेकर झरिया पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं हमलावरों की पहचान के लिए पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को  खंगालने में जुटी है।

READ ALSO: Gumla Teen Suicide : गुमला में प्रेम प्रसंग में दो नाबालिगों ने की खुदकुशी, आपसी कहासुनी के बाद उठाया खौफनाक कदम

Related Articles

Leave a Comment