धनबाद : झारखंड के धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के आमघाटा जंगल के पास रविवार की सुबह एक दिव्यांग युवती को गंभीर हालत में पाया गया। युवती को जख्मी अवस्था में देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद गोविंदपुर थाना पुलिस ने उसे शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दाखिल कराया।
युवती की हालत गंभीर, इलाज जारी
पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचाने के बाद, इमरजेंसी में दिव्यांग युवती का प्राथमिक इलाज किया गया। युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है, और वह कुछ बोल पाने में असमर्थ है। डॉक्टरों ने बताया कि युवती के शरीर के विभिन्न हिस्सों जैसे पैरों, हाथों और अन्य स्थानों पर चोट के निशान पाए गए हैं। उपचार के बाद उसे सर्जिकल आईसीयू में रेफर किया गया है, जहाँ उसका इलाज जारी है।
पुलिस की जांच और दुष्कर्म का संदेह
पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि, युवती के शरीर पर चोटों के कारण, कुछ लोग इस घटना को लेकर दुष्कर्म की आशंका जता रहे हैं। अस्पताल प्रशासन ने भी दुष्कर्म के संदेह के आधार पर जांच की बात कही है, और मामले में आगे की जांच की जाएगी।