Home » Dhanbad ATM fraud : धनबाद में शातिर ठग ने एटीएम बदलकर बुजुर्ग को लगाया 1.23 लाख का चूना, थाने में शिकायत दर्ज

Dhanbad ATM fraud : धनबाद में शातिर ठग ने एटीएम बदलकर बुजुर्ग को लगाया 1.23 लाख का चूना, थाने में शिकायत दर्ज

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Dhanbad (Jharkhand) : धनबाद के बरटांड सूर्यविहार कॉलोनी में एक बुजुर्ग व्यक्ति एटीएम धोखाधड़ी का शिकार हो गए, जिसमें उनके बैंक खाते से धोखे से 1.23 लाख रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित, रवि शंकर प्रसाद ने इस चौंकाने वाली घटना की लिखित शिकायत धनबाद पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है।

एटीएम में मदद का किया बहाना

अपनी शिकायत में, रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि 28 अप्रैल को वह बरटांड पेट्रोल पंप पर स्थित एटीएम में पैसे निकालने गए थे। जब वह मशीन में अपना एटीएम कार्ड डालकर लेनदेन कर रहे थे, तो एक अज्ञात युवक उनके पास आया। उस धोखेबाज ने यह कहकर उनका विश्वास जीता कि एटीएम मशीन में कुछ तकनीकी खराबी है और वह धीरे काम कर रही है। कथित तौर पर मदद करने के बहाने, उस शातिर युवक ने रवि शंकर प्रसाद का एटीएम कार्ड निकाल लिया और फिर उसे वापस मशीन में डालकर उनसे उनका गोपनीय पिन (पासवर्ड) पूछा। पिन बताते ही, युवक ने नाटक करते हुए कहा कि कार्ड अभी भी काम नहीं कर रहा है और उसे वापस कर दिया।

आठ बार में की रुपयों की निकासी

रवि शंकर प्रसाद, उस धोखेबाज के चाल को समझ नहीं पाए और गलती से उसका बदला हुआ एटीएम कार्ड लेकर घर चले गए। उसी दिन, उनके खाते से आठ अलग-अलग ट्रांजैक्शन में कुल 1.23 लाख रुपये निकाल लिए गए। उन्हें इस धोखाधड़ी का पता तब चला जब उनके मोबाइल फोन पर पैसे निकलने के संदेश आने लगे।

बैंक और पुलिस से न्याय की गुहार

इस धोखाधड़ी का पता चलते ही, 29 अप्रैल को रवि शंकर प्रसाद ने तुरंत बैंक शाखा में जाकर प्रबंधक को इस गंभीर मामले की सूचना दी। अपनी पासबुक अपडेट करने पर, उन्हें यह भी पता चला कि उनके एटीएम कार्ड का उपयोग ‘पारिख सेल्स’ नामक एक दुकान पर खरीदारी करने के लिए भी किया गया था। धनबाद पुलिस ने रवि शंकर प्रसाद की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और इस साइबर अपराध की गहन जांच कर रही है।

Related Articles