Home » Dhanbad Fire : धनबाद के सरायढेला में तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग, नानी व नाती की मौत, दो की हालत गंभीर

Dhanbad Fire : धनबाद के सरायढेला में तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग, नानी व नाती की मौत, दो की हालत गंभीर

by Anand Mishra
Dhanbad Fire Nani Nati Death
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Dhanbad (Jharkhand) : झारखंड के धनबाद जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर में सोमवार की देर रात एक तीन मंजिला मकान में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान 22 वर्षीय प्रशांत कुमार उर्फ गोलू और 70 वर्षीय चिंतामणी देवी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार प्रशांत कुमार उर्फ गोलू 15 दिन पहले ही पटना से अपनी नानी चिंतामणी देवी के घर आया था। घटना के समय घर में कुल 15 लोग मौजूद थे। ग्राउंड फ्लोर पर आठ लोग, पहले तल्ले पर तीन लोग और दूसरे तल्ले पर चार लोग सो रहे थे। ग्राउंड फ्लोर पर कमरे में आग लगी, जिससे घर में तेजी से धुआं फैल गया।

देर रात घर में मची चीख-पुकार

देर रात सभी लोग गहरी नींद में थे, तभी अचानक आग लगने से घर में चीख-पुकार मच गई। पहले और दूसरे तल्ले पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन धुआं अत्यधिक होने के कारण नीचे फंसे लोगों को बाहर निकालने में काफी कठिनाई हुई। काफी मशक्कत के बाद फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई।

डेढ़ घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। धनबाद अग्निशमन विभाग के प्रभारी दीपक उरांव की माने तो घर संकरी गली में होने के कारण दमकल गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

मेन गेट पर ताला लगने के कारण गई जान

उन्होंने बताया कि घर मुख्य गेट पर ताला लगा था, अन्यथा सभी की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने कहा कि घर मे रूम हीटर लगा था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से ही लगा होगा। जानकारी के अनुसार चिंता देवी अपने कमरे में हीटर चलाकर रात करीब 12 बजे सोई थीं, और करीब एक बजे रात्रि को घर में आग लगने की सूचना अन्य लोगों को मिली।

झुलसे हुए छह में से दो लोगों की हालत गंभीर

इस हादसे में घर संचालक कुंदन का भांजा गोलू प्रसाद और उसकी नानी चिंतामणी देवी आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। वहीं ग्राउंड फ्लोर पर सो रहे छह लोग भी आग की चपेट में आ गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles