Home » Dhanbad IMA Conference : धनबाद IMA के कॉन्फ्रेंस में उठी सुरक्षा मांग, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा झारखंड में लागू हो मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट

Dhanbad IMA Conference : धनबाद IMA के कॉन्फ्रेंस में उठी सुरक्षा मांग, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा झारखंड में लागू हो मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Dhanbad (Jharkhand) : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) धनबाद की ओर से रविवार को कोयला नगर स्थित नेहरू परिसर में एकदिवसीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन आईएमए झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एके सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

डॉ. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि लंबे समय से झारखंड में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि आज राज्य में हर दिन कहीं न कहीं डॉक्टरों पर हमले हो रहे हैं, जिसके कारण यहां डॉक्टरों की भारी कमी है।

डॉक्टरों की कमी और सुरक्षा पर चिंता

आईएमए अध्यक्ष ने कहा कि जब तक डॉक्टरों को पर्याप्त सुरक्षा और सुविधाएं नहीं मिलेंगी, तब तक न तो मेडिकल कॉलेज और न ही स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की संख्या पूरी हो पाएगी। यही कारण है कि कई बड़े डॉक्टर भी निजी सेवा में झारखंड आने से परहेज करते हैं।

साइंटिफिक सेशन और विशेषज्ञों के व्याख्यान

कॉन्फ्रेंस के दौरान साइंटिफिक सेशन की शुरुआत की गई, जिसमें कई विशेषज्ञ डॉक्टरों ने महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान दिया। डॉ. रीना बरनवाल ने महिलाओं में ट्यूबरक्लोसिस पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया।

डॉ. विपिन सिन्हा ने हृदय रोग पर उपयोगी जानकारी साझा की। कार्यक्रम में धनबाद, बोकारो, रांची, देवघर और कोलकाता समेत कई जगहों से डॉक्टरों ने हिस्सा लिया।ये थे उपस्थितकार्यक्रम में जिला अध्यक्ष डॉ. बीएन गुप्ता, सचिव डॉ. राकेश इंदर, डॉ. जे अभिषेक, डॉ. मेजर चंदन, डॉ. परवेज आलम और डॉ. डीपी भूषण सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे और सक्रिय भूमिका निभाई। कॉन्फ्रेंस देर शाम तक जारी रहा।

Related Articles

Leave a Comment