धनबाद : झारखंड के धनबाद जिला अंतर्गत जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह न्यू कॉलोनी में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने टाटा डीएवी स्कूल, जामाडोबा में कार्यरत शिक्षक निहाल शर्मा के घर को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर लगभग डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली। घटना के समय शिक्षक अपने पैतृक गांव, बिहार गए हुए थे।
बंद घर बना चोरों का निशाना
शिक्षक के अनुपस्थित रहने के कारण घर पूरी तरह बंद था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने मकान में घुसकर कीमती सामान और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। संपत्ति का सटीक आकलन निहाल शर्मा के लौटने के बाद ही किया जा सकेगा।
गुरुवार को आस-पड़ोस के लोगों ने घर का ताला टूटा देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची जोड़ापोखर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इलाके में बढ़ी चोरी की वारदातें
इससे 48 घंटे पहले इसी कॉलोनी के निवासी एसआईएस सिक्योरिटी एजेंसी के गार्ड सुरजीत सिंह के घर से भी करीब तीन लाख रुपये की संपत्ति की चोरी हो चुकी है। इसके अलावा कॉलोनी के अन्य दो घरों—संजय हाजरा और कन्हैया सिंह—में भी चोरी के प्रयास हुए थे, लेकिन वहां चोरों को कुछ हाथ नहीं लगा।
सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल
निवासियों का कहना है कि न्यू कॉलोनी में करीब 400 क्वार्टर हैं, जिनमें से केवल 100 में मजदूर रहते हैं, जबकि बाकी या तो खाली हैं या असंगठित बाहरी मजदूरों को किराए पर दिए गए हैं। इससे इलाके में असामाजिक गतिविधियों की आशंका बढ़ गई है। अधिवक्ता आदित्य मिश्रा ने जानकारी दी कि कई खाली क्वार्टरों में अवैध कार्य भी चल रहे हैं, जिससे असामाजिक तत्वों का आना-जाना बना रहता है।
पुलिस व कंपनी जल्द लेगी ठोस कदम
जोड़ापोखर के थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने बताया कि इस मामले में टाटा कंपनी से वार्ता की जाएगी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।