Home » Dhanbad Jharia Temple Fire : धनबाद के झरिया में सैकड़ों साल पुराने मां मंगल चंडी मंदिर में लगी भीषण आग, 3 लाख का नुकसान

Dhanbad Jharia Temple Fire : धनबाद के झरिया में सैकड़ों साल पुराने मां मंगल चंडी मंदिर में लगी भीषण आग, 3 लाख का नुकसान

• पूजा समिति कार्यालय से वेंटिलेटर के जरिए मंदिर तक पहुंची आग, स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही पाया काबू

by Anand Mishra
Dhanbad Jharia Temple Fire
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Dhanbad (Jharkhand) : झारखंड के धनबाद जिले के झरिया चार नंबर टैक्सी स्टैंड के पास स्थित सैकड़ों साल पुरानी मां मंगल चंडी मंदिर शनिवार की सुबह भीषण आग की चपेट में आ गया। सुबह-सुबह मंदिर में आग लगने की वजह से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हालाँकि, मौके पर जुटे स्थानीय लोगों के त्वरित प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया।

पहले पूजा समिति के कार्यालय में लगी आग

मंदिर के पुजारी ने बताया कि आग की शुरुआत मंदिर के बगल में स्थित पूजा समिति के कार्यालय से हुई, जहां बड़ी मात्रा में कपड़े रखे हुए थे। आशंका जताई जा रही है कि यहीं से लगी आग वेंटिलेटर के माध्यम से फैलकर मंदिर परिसर तक पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने जब धुआं उठता देखा तो शोर मचाया और तुरंत पुलिस तथा अग्निशमन विभाग को सूचना दी। झरिया पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। हालांकि, फायर ब्रिगेड के पहुँचने से पहले ही स्थानीय लोगों और मंदिर समिति के सदस्यों ने मिलकर आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया था।

बजरंगबली और भगवान शिव के मंदिर को भी नुकसान

इस अग्निकांड से मंदिर परिसर में स्थित बजरंगबली और भगवान शिव के मंदिरों को काफी नुकसान पहुंचा है। आग की चपेट में आने से टाइल्स, बिजली की वायरिंग, पंखे, बल्ब और कुछ मूर्तियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। पुजारी ने प्राथमिक आकलन में बताया कि इस हादसे में लगभग दो से तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं, बगल के दुर्गा भवन रूम में रखे डेकोरेटर के तिरपाल, बांस और कपड़े जैसे सामान भी जलकर राख हो गए। आग लगने का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, हालाँकि शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment