Home » Dhanbad Jharia Clash : धनबाद के झरिया में हिंसक झड़प: डंपर मालिक और जेएलकेएम नेता समर्थकों में मारपीट के बाद सड़क जाम, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

Dhanbad Jharia Clash : धनबाद के झरिया में हिंसक झड़प: डंपर मालिक और जेएलकेएम नेता समर्थकों में मारपीट के बाद सड़क जाम, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

Jharkhand News Hindi: परसियाबाद मोड़ पर तनाव : प्रदूषण विवाद बना हिंसा की जड़, तीन घंटे ठप कोयला ट्रांसपोर्टिंग ठप

by Geetanjali Adhikari
Dhanbad Jharia Clash
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Dhanbad (Jharkhand) : झारखंड के धनबाद जिले के झरिया स्थित भौंरा ओपी (आउटपोस्ट) क्षेत्र के परसियाबाद मोड़ पर गुरुवार की देर रात उस समय जबरदस्त हंगामा हो गया जब एक डंपर मालिक और एक राजनीतिक दल के नेता के बीच मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। यह विवाद पूर्व वार्ड पार्षद एवं डंपर मालिक शिव कुमार यादव और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) के झरिया प्रखंड अध्यक्ष कार्तिक महतो के समर्थकों के बीच हुआ। हिंसक झड़प के बाद स्थिति इतनी बेकाबू हो गई कि करीब तीन घंटे तक भौंरा मुख्य सड़क जाम रही, जिसके चलते पुलिस को अंततः लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा।

डंपर से कीचड़ उछलने पर शुरू हुआ विवाद

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के नेता कार्तिक महतो ने आरोप लगाया कि भौंरा क्षेत्र में डंपरों के कारण लगातार प्रदूषण और सड़क पर कीचड़ की समस्या बनी रहती है। गुरुवार को सड़क पर पानी का छिड़काव होने के बाद एक डंपर के तेज गति से गुजरने पर कीचड़ उछलकर राहगीरों पर गिर गया।

इस पर कार्तिक महतो ने डंपर चालक को वाहन रोकने को कहा। महतो के अनुसार, चालक ने इसकी सूचना डंपर मालिक शिव कुमार यादव को दी। कुछ देर बाद शिव कुमार यादव अपने सहयोगियों के साथ लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और अचानक उन पर हमला कर दिया। इस हमले में कार्तिक महतो का दायां हाथ टूट गया।

आत्मदाह का प्रयास और पुलिस का बल प्रयोग

मारपीट की घटना के बाद मौके पर पहुंची भीड़ के बीच तनाव और बढ़ गया। भीड़ के आक्रोश के बीच एक जेएलकेएम नेता समर्थक, डिस्को महतो ने आत्मदाह करने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, इस घटना से लोगों का गुस्सा और भड़क गया और उन्होंने तुरंत भौंरा मुख्य सड़क को जाम कर दिया। इस जाम के कारण करीब तीन घंटे तक कोयला ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह से ठप रही।

घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस, स्थिति पर किया काबू

घटना को गंभीरता से लेते हुए सिंदरी अनुमंडल के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। जब भीड़ नियंत्रित नहीं हुई, तो पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग (लाठीचार्ज) भी करना पड़ा। इस लाठीचार्ज में कुछ महिलाओं को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने घायल कार्तिक महतो को इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (SNMMCH) में भर्ती कराया है, जबकि हमले के आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, निष्पक्ष जांच की मांग

इस बीच, हमले के आरोपी पूर्व पार्षद शिव कुमार यादव ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। घटना के संबंध में जोरापोखर सर्किल इंस्पेक्टर सत्यम कुमार ने बताया कि मारपीट के बाद एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया था, जिसे समय रहते रोक लिया गया। मौके पर उत्पन्न हुए अत्यधिक तनाव को देखते हुए भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।

Read Also: Palamu Medical Negligence : पलामू के निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान कटी महिला की आंत, मौत, सड़क जाम कर मुआवजे की मांग पर अड़े ग्रामीण

Related Articles

Leave a Comment