Dhanbad (Jharkhand): झारखंड के धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर रोड स्थित एकमात्र मुख्य पोस्ट ऑफिस का एक कमरा शुक्रवार की सुबह अचानक भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि यह हादसा अहले सुबह हुआ, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। हालाँकि, कमरे के अंदर रखे डाक विभाग के कई महत्वपूर्ण समान मलबे में दब गए हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही डाक विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लेने में जुट गए। बताया जा रहा है कि यह पोस्ट ऑफिस भवन काफी लंबे समय से जर्जर हालत में था, बावजूद इसके इसमें लगातार विभागीय कार्य जारी था। बीते दो दिनों से तो उक्त कमरे में बिजली मरम्मत का कार्य भी चल रहा था।
… तो हो सकती थी बड़ी जनहानि
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार डाक विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भवन की मरम्मत के लिए कहा था, लेकिन इस दिशा में कोई पहल शुरू नहीं की गई। यह इलाका पहले से ही अग्नि प्रभावित क्षेत्र है, और पिछले कुछ महीनों से लगातार हो रही बारिश के कारण भू-धंसान (Land Subsidence) का खतरा लगातार बना हुआ है।
झरिया की एक बड़ी आबादी के बीच बना यह पोस्ट ऑफिस कई कमरों में फैला है, जहाँ रोजाना कई डाक कर्मी बैठकर काम करते हैं और सैकड़ों लोगों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में यदि यह हादसा दिन के समय हुआ होता तो बड़ी जनहानि से इनकार नहीं किया जा सकता था। मौके पर पहुंचे धनबाद अनुमंडल के डाक निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि इस हादसे में पोस्ट ऑफिस का काफी सामान दब गया है। फिलहाल नुकसान का आंकलन किया जा रहा है और भवन की मरम्मती को लेकर जल्द ही आलाधिकारियों से चर्चा की जाएगी।