Home » Dhanbad Family Death : धनबाद में राजा के घर पहुंते ही हुआ झगड़ा और अचानक छा गया सन्नाटा, फिर क्या हुआ…पढें

Dhanbad Family Death : धनबाद में राजा के घर पहुंते ही हुआ झगड़ा और अचानक छा गया सन्नाटा, फिर क्या हुआ…पढें

by Anand Mishra
Dhanbad Family Death
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Dhanbad (Jharkhand) : झारखंड के धनबाद जिले के जोगता थाना क्षेत्र स्थित न्यू साइडिंग एक नंबर कॉलोनी में मंगलवार देर रात एक दंपति और उनकी मासूम बच्ची की संदेहास्पद मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मरने वालों में राजा अंसारी (26), उनकी पत्नी अमीना खातून (21) और करीब दो साल की उनकी बच्ची मायरा शामिल हैं। इन तीनों के शव पुलिस ने उनके ही घर से बरामद किए हैं।

पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था

स्थानीय लोगों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था। घर का मुखिया राजा अंसारी मजदूरी करता था और मंगलवार की शाम भी वह कतरास से मजदूरी करके घर लौटा था। पड़ोसियों ने बताया कि घर लौटते वक्त उसके हाथ में सब्जियों से भरी एक झोली थी। लोगों ने बताया कि घर पहुंचने के बाद भी दंपति में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद अचानक घर में सन्नाटा छा गया।

पुलिस ने घर से जब्त किया पीले रंग का लिक्विड

देर रात तक घर से कोई आवाज नहीं आने पर पड़ोसियों ने घर में झांककर देखा, तो तीनों अचेत पड़े थे। इसके तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलते ही जोगता थाना प्रभारी पवन कुमार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुँचे और जाँच पड़ताल शुरू की। पुलिस को घर में रखे एक बर्तन में पीले रंग का संदिग्ध द्रव्य मिला है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) भेज दिया गया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि जहर खाने या खिलाने से इनकी मौत हुई होगी। पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं की गहनता से जाँच कर रही है।

Related Articles

Leave a Comment