

Dhanbad (Jharkhand) : झारखंड के धनबाद में स्थित एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटना ने गंभीर रूप ले लिया है। इस घटना के विरोध में जूनियर डॉक्टरों ने शुक्रवार को ओपीडी (OPD) सेवा अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी है और अस्पताल के ओपीडी के सामने धरने पर बैठ गए हैं।

डॉक्टरों ने कहा है कि गुरुवार देर रात प्रबंधन और प्रशासन के साथ हुई बातचीत के बाद फिलहाल आपातकालीन सेवा (इमरजेंसी) को चालू रखा गया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि आज होने वाली बैठक में उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे दोपहर के बाद इमरजेंसी सेवा भी अनिश्चितकाल के लिए बंद कर देंगे।

इलाज के लिए आए मरीज बेहाल
जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से दूर-दराज से आए मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। केंदुआ से इलाज कराने आईं 35 वर्षीय सोनी देवी को बिना इलाज के ही वापस लौटना पड़ा। उन्होंने कहा कि इतनी दूर से आए थे, सोचा डॉक्टर को दिखा लेंगे, लेकिन यहां तो हड़ताल है।

इसी तरह, तोपचांची से आईं कुमारी ज्योति को भी अस्पताल पहुंचने के बाद पता चला कि ओपीडी बंद है। उन्होंने बताया कि वह जल्दी इलाज कराने के लिए सुबह ही घर से निकल गई थीं, इसलिए उन्हें हड़ताल की जानकारी नहीं मिल पाई।
कई सीनियर डॉक्टर भी नहीं पहुंचे
टुंडी से आए अजय गोस्वामी भी बिना जांच के लौट गए। उन्होंने बताया कि उन्हें जिन्हें अपने पैर की नियमित जांच करानी होती है। उन्होंने कहा कि हमें काफी परेशानी हो रही है, अब हमें निजी अस्पताल में जाना पड़ेगा। जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के कारण कई सीनियर डॉक्टर भी अस्पताल नहीं पहुंचे। इस वजह से अस्पताल के टीवी विभाग, एंटी-रेबीज, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और अन्य जांच केंद्रों व ओपीडी चैंबरों में सन्नाटा पसरा रहा।
