Home » पूरे प्रदेश के मारवाड़ी पहुंचे धनबाद, कृष्णा अग्रवाल का बढ़ाया हौसला

पूरे प्रदेश के मारवाड़ी पहुंचे धनबाद, कृष्णा अग्रवाल का बढ़ाया हौसला

by The Photon News Desk
Dhanbad Marwari
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Dhanbad Marwari: पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष मुकेश मित्तल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश के मारवाड़ी गुरुवार को धनबाद पहुंचे। यहां उन्होंने धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल से उनके आवास पर मिलकर उनका हौसला बढ़ाया।

शिष्टमंडल में ललित पोद्दार अध्यक्ष, रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, दिलीप अग्रवाल अध्यक्ष, पश्चिम सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन, मनोज चौधरी अध्यक्ष,सरायकेला खरसावां जिला मारवाड़ी सम्मेलन, सुरेश अग्रवाल पूर्व जिला अध्यक्ष रांची, निर्भय शंकर हारीत संयुक्त महामंत्री, रांची जिला एवं अनिल अग्रवाल, रांची आदि उपस्थित थे।

Dhanbad Marwari: जिला प्रशासन से कृष्णा अग्रवाल की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

शिष्टमंडल के सदस्यों ने कृष्णा अग्रवाल से अभी हाल के दिनों में जो वारदातें धनबाद जिले में हुईं, उसकी विस्तृत जानकारी ली। शिष्टमंडल के सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि लोकतंत्र में सबको अपना पक्ष रखने एवं अपने विचार व्यक्त करने का पूर्ण अधिकार है। परंतु कोई भी व्यक्ति चाहे वो कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, किसी को अपने विचार व्यक्त करने से नहीं रोक सकता और सिविल सोसाइटी के लोगों को नहीं डरा सकता।

मारवाड़ी समाज एक गतिशील और प्रगतिशील समाज है और झारखंड की अर्थव्यवस्था में झारखंड के मारवाड़ी समाज का एक बड़ा योगदान है। मारवाड़ी समाज धमकियों से डरने वाला नहीं और जिला प्रशासन से कृष्णा अग्रवाल की सुरक्षा बढ़ाने की मांग करता है।

ढुल्लू महतो व प्रिंस खान ने दी थी धमकी

ज्ञात हो कि कृष्णा अग्रवाल ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से धनबाद के प्रत्याशी ढुल्लू महतो को बदलने की मांग की थी। इसके बाद पहले ढुल्लू महतो, फिर प्रिंस खान नामक अपराधी के नाम से ऑडियो वायरल हुआ था। दोनों ने कृष्णा अग्रवाल को धमकाया था कि वे ढुल्लू महतो का विरोध नहीं करें। इस मामले में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय को भी प्रिंस खान के ऑडियो में धमकी दी गई थी।

READ ALSO : दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस में युवक की मौत

Related Articles