Home » Dhanbad MP Assets Case : धनबाद सांसद ढुल्लू महतो की संपत्ति जांच मामले में झारखंड हाईकोर्ट में हुई सुनवाई

Dhanbad MP Assets Case : धनबाद सांसद ढुल्लू महतो की संपत्ति जांच मामले में झारखंड हाईकोर्ट में हुई सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने दलील के लिए मांगा समय

by Mujtaba Haider Rizvi
Dhanbad MP Assets Case
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड हाईकोर्ट में धनबाद से सांसद ढुल्लू महतो की कथित रूप से आय से अधिक संपत्ति की जांच को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई। यह याचिका सामाजिक कार्यकर्ता सोमनाथ चटर्जी द्वारा दायर की गई है, जिसमें सांसद पर बेहिसाब संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया गया है।

मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की अध्यक्षता वाली खंडपीठ कर रही थी। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता प्रशांत भूषण उपस्थित थे। उन्होंने मामले की विस्तृत दलील पेश करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की। कोर्ट ने उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई की तिथि 16 जून तय की है।

सोमनाथ चटर्जी ने अपनी याचिका में मांग की है कि ढुल्लू महतो द्वारा अर्जित संपत्ति की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से कराई जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद बनने के बाद ढुल्लू महतो की संपत्ति में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है, जो जांच का विषय है। अब सबकी नजर 16 जून को होने वाली अगली सुनवाई पर टिकी है, जिसमें अदालत इस जनहित याचिका पर विस्तृत विचार करेगी।

Read Also- Jamshedpur BJP Rally : पाकिस्तानियों को झारखंड से खदेड़ने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे पूर्व सीएम रघुवर दास, निकाली रैली

Related Articles