Giridih (Jharkhand) : झारखंड के धनबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद ढुल्लू महतो अपने मामा घर खुखरा के खंभरबाद में छठ कर रहे हैं। महतो तीन दिन से रोज यहां आकर छठ व्रत के नियमों का पालन कर रहे हैं। सोमवार को उन्होंने खंभरबाद घाट पर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया।
सिर पर डाल लेकर नंगे पांव पहुंचे छठ घाट
सांसद गांव से अपने सिर पर डाला लेकर अन्य श्रद्धालुओं और व्रतियों के साथ नंगे पांव पैदल चलकर छठ घाट पहुंचे। घाट में उन्होंने अर्घ्य दिया और क्षेत्र की खुशहाली तथा अमन-चैन की कामना की। बता दें कि खुखरा गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है। इसी क्षेत्र में आकर वे इस बार छठ महापर्व कर रहे हैं।
विधायक जयराम महतो ने नारियल चढ़ाया
इधर, डुमरी विधायक जयराम महतो भी यहां घाटपर पहुंचे। यहां उन्होंने नारियल चढ़ाए। उनके एक कार्यकर्ता ने विधायक के लिए मन्नत मांगी थी।

 
														
 
	