Dhanbad (Jharkhand) : झारखंड के धनबाद जिले में बेलचढ़ी मुगमा बस्ती के पास उस वक्त दहशत फैल गई, जब राय टोला और आंगनबाड़ी केंद्र जाने वाले मुख्य रास्ते में लगभग तीन फीट के दायरे में एक विशाल गोफ़ (सिंकहोल) बन गया। जमीन धँसने की इस अचानक हुई घटना से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।
मंगलवार की सुबह जब ग्रामीण जागे, तो उन्होंने देखा कि आंगनबाड़ी केंद्र की ओर जाने वाले रास्ते में एक गहरा गड्ढा बन गया है, जिसके अंदर काफी लंबी खाई दिखाई दे रही है। यह रास्ता राय टोला और सेंट्रल पूल के लोगों के आवागमन का मुख्य मार्ग है, इसलिए सुरक्षा को लेकर तत्काल चिंता बढ़ गई।
पूर्व में चली फायरक्ले खदान को माना जा रहा कारण
घटना की सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य संजय सिंह ‘पिंटू’ और सांसद प्रतिनिधि गोपाल राय मौके पर पहुँचे। उन्होंने स्थानीय लोगों के सहयोग से तुरंत बांस-बल्ली के सहारे गोफ़ की घेराबंदी करवा दी, ताकि कोई बच्चा या मवेशी गलती से उस गड्ढे में न गिर जाए।
ग्रामीण गोपाल राय ने आशंका जताई कि वर्षों पूर्व इस क्षेत्र में फायरक्ले की खदान चलाई जाती थी, जो बाद में बंद हो गई। उनका मानना है कि जमीन के खोखला होने और अचानक गोफ़ बनने का कारण संभवतः यही बंद फायरक्ले खदान है। जिला परिषद सदस्य संजय सिंह ‘पिंटू’ ने आश्वासन दिया है कि वह इस संबंध में ईसीएल प्रबंधन से बात करेंगे और जल्द से जल्द गोफ़ को भरवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करवाएंगे, ताकि स्थानीय निवासियों का डर खत्म हो और आवागमन सुचारू हो सके।