धनबाद: झारखंड-बंगाल सीमा से सटे निरसा क्षेत्र में वाहन चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। धनबाद पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान के दौरान छह चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं और तीन कुख्यात बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुरुवार देर रात कलुबथान थाना क्षेत्र के पिंडराहट-कलियासोल मुख्य मार्ग पर की गई।
धनबाद के निरसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) रजत मानिक बखला ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बालीपुर निवासी विजय महतो उर्फ हरिबोल महतो, चिरकुंडा निवासी बिट्टू महतो उर्फ विकास महतो और निरसा निवासी रोकी यादव के रूप में हुई है। वहीं, एक अन्य आरोपी बालीपुर निवासी उमेश महतो अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। हालांकि, उसने भागते समय अपनी मोटरसाइकिल मौके पर ही छोड़ दी।
विशेष वाहन चेकिंग अभियान से मिली सफलता
धनबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रभात कुमार के निर्देश पर यह विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया था। इस दौरान दो संदिग्ध बाइक सवारों को रोका गया। पूछताछ में विजय महतो ने कबूल किया कि वह बाइक चोरी में लिप्त है और बरामद बाइक चोरी की है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसके बयान के आधार पर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की और चार और चोरी की बाइक बरामद कीं।
बरामद मोटरसाइकिलों का विवरण
पुलिस द्वारा जब्त की गई छह दोपहिया गाड़ियों की जानकारी निम्नलिखित है:
• हीरो पैशन प्रो (JH10BG4385)
• बिना रजिस्ट्रेशन की स्प्लेंडर (इंजन नंबर: 01c18E11533)
• हीरो स्प्लेंडर प्रो (JH10AW8040)
• हीरो ग्लैमर (JH10BX1805)
• बिना रजिस्ट्रेशन की बजाज प्लेटिना
• एक काली हीरो स्प्लेंडर (बिना पंजीकरण विवरण के)
पुलिस टीम और पूर्व की कार्रवाइयां
इस कार्रवाई में कलुबथान थाना प्रभारी निरीक्षक नितीश कुमार मिश्रा, पंचेत थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभात रंजन राय, अवर निरीक्षक अरुण कुमार, दुबराज महली, संतोष कुमार, सकेंद्र राम और गिरिवर राम की संयुक्त टीम शामिल थी।
एसडीपीओ बखला ने बताया कि पिछले महीने भी धनबाद पुलिस ने जिले के विभिन्न हिस्सों से आठ चोरी की बाइक बरामद की थीं। यह अभियान लगातार जारी है, ताकि जिले में वाहन चोरी की घटनाओं पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके।
Also Read: Dhanbad News : धनबाद में जमीन विवाद ने पकड़ा तूल, ग्रामीणों ने हथियारों के बल पर रोका अतिक्रमण हटाओ अभियान