धनबाद: झारखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने पूरे राज्य के साथ-साथ धनबाद में भी जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। तेज हवाओं और मेघ गर्जन के साथ हो रही भारी बारिश के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है, जिससे दैनिक गतिविधियां ठप पड़ गई हैं। इस भारी बारिश ने धनबाद नगर निगम की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी है, खासकर कतरास के पंचगढ़ी बाजार में, जो पूरी तरह से जलमग्न हो गया है।
Dhanbad Rain News : सड़कों पर पानी, स्कूल पहुंचना मुश्किल
धनबाद की सड़कें अब पानी से लबालब भरी हुई हैं, जिससे आवागमन बेहद कठिन हो गया है। स्थिति इतनी विकट है कि स्कूली छात्रों को घुटनों तक गहरे पानी में चलकर स्कूल जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। सड़कों पर बहता यह गंदा बारिश का पानी बच्चों में विभिन्न बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ा रहा है, जिससे अभिभावकों में चिंता का माहौल है। पंचगढ़ी सब्जी बाजार भी पूरी तरह से जलभराव का शिकार हो गया है, जिससे वहां के दुकानदार और ग्राहक दोनों ही परेशान हैं।
Dhanbad Rain News : पंचगढ़ी सब्जी बाजार में दुकानदारी पर असर
पंचगढ़ी बाजार के दुकानदारों का कहना है कि हर बारिश के मौसम में उन्हें इसी तरह की जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है। ग्राहकों को दुकान तक पहुंचने में भारी परेशानी होती है, जिससे उनकी दुकानदारी पर सीधा और नकारात्मक असर पड़ता है। दुकानदारों के अनुसार, धनबाद नगर निगम द्वारा नालियों की सफाई तो की जाती है, लेकिन तेज बारिश के बाद इसका कोई खास असर दिखाई नहीं देता।