Dhanbad (Jharkhand) : झारखंड के धनबाद जिले में निरसा थाना अंतर्गत देवियाना मोड़ के समीप एनएच 19 पर गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार सनातन मंडल उर्फ सोना मंडल (45) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक कालूबथान ओपी क्षेत्र के पात्थरकुआं निवासी थे। जानकारी के अनुसार, सनातन मंडल सोमवार को अपनी बाइक (JH 10 T 8708) से सपरिवार गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बड़बाद स्थित अपने ससुराल कालीपूजा मनाने गए थे। गुरुवार को वह अकेले बाइक से अपने घर लौट रहे थे। तभी देवियाना मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
खाना बनाने का काम करता था मृतक
सनातन मंडल शादी-विवाह में खाना बनाने का काम कर अपना एवं अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी पत्नी पूर्णिमा मंडल और एकमात्र पुत्र विश्वजीत मंडल बड़बाद में ही हैं, जबकि वह अकेला घर लौट रहा था। मृतक के बड़े भाई दीपक मंडल भी दैनिक मजदूरी कर जीवनयापन करते हैं।
फरार वाहन की तलाश जारी
सूचना पाकर निरसा पुलिस मौके पर पहुची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है और अज्ञात फरार वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।


