धनबाद : झारखंड के धनबाद जिले से गुजर रही जीटी रोड के राजगंज स्थित डोमनपुर में हुई सड़क दुर्घटना में धनबाद के दो बड़े व्यवसायियों के पुत्रों की मौत हो गई। इनमें एक साहिल कृष्णानी रेमंड शोरूम के मालिक विशाल कृष्णानी और दूसरा जोड़ाफाटक रोड स्थित शक्ति मंदिर के सामने रेस्तरां चलाने वाले हरिदयाल सिंह का पुत्र अनमोल रतन है। घटना के बाद से धनबाद के व्यवसाय जगत में शोक की लहर है। बैंक मोड़ चैंबर समेत अन्य चैंबर के पदाधिकारी और सदस्यों का एसएनएमसीएच पहुंचना शुरू हो गया है।
Dhanbad Road Accident : इस तरह हुई दुर्घटना
शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे जीटी रोड के कोलकाता-दिल्ली लेन में आई-20 कार संख्या जेएच10सिटी-0014 तेज गति से राजगंज की ओर जा रही थी। इस दौरान कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गई। इससे कार के चारो चक्के ब्लास्ट हो गए। कार कई बार पलटी खाते हुई करीब तीन सौ मीटर आगे आकर सर्विस लेन में गिरी। सड़क दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार का दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला। कार से एप्पल कंपनी का मोबाइल मिला, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। घायल दोनों युवकों को एसएनएमसीएच भेजा गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
Dhanbad Road Accident : चैंबर के सदस्य पहुंचे
घटना की सूचना मिलने के बाद धनबाद जिला चैंबर आफ कामर्स में शोक की लहर है। जानकारी मिलते ही बैंक मोड़ चैंबर के अध्यक्ष प्रमोद गोयल समेत अन्य पदाधिकारियों एवं व्यवसायियों का अस्पताल पहुंचना शुरू हो गया। हर कोई घटना को लेकर शोक जता रहा है।