Home » Dhanbad Diarrhea Outbreak : धनबाद के साहेबडंगाल आदिवासी गांव में डायरिया का प्रकोप, एक महिला की मौत, कई लोग पीड़ित

Dhanbad Diarrhea Outbreak : धनबाद के साहेबडंगाल आदिवासी गांव में डायरिया का प्रकोप, एक महिला की मौत, कई लोग पीड़ित

by Anand Mishra
Mugma Dhanbad
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Dhanbad (Jharkhand) : झारखंड के धनबाद जिले के कलियासोल प्रखंड अंतर्गत भुरकुंडाबाड़ी पंचायत स्थित साहेबडंगाल आदिवासी गांव में डायरिया बीमारी फैलने से हड़कंप मच गया है। बुधवार की शाम इस बीमारी ने एक महिला की जान ले ली, जबकि आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण इसकी चपेट में आ गए हैं।

इन्हें कराया गया भर्ती, चल रहा इलाज

ग्रामीणों के अनुसार, बुधवार की शाम 55 वर्षीय सोनामुनी हेंब्रम की डायरिया से मौत हो गई। वहीं, 35 वर्षीय सुनील हेंब्रम, 50 वर्षीय पानी हेंब्रम और 60 वर्षीय हेमलाल टुडू का इलाज निरसा, बेलचढ़ी और एग्यारकुंड क्षेत्र के नर्सिंग होम में चल रहा है। इसके अलावा, 35 वर्षीय सबोनी टुडू और 50 वर्षीय आनंदो मोदी का इलाज गांव में ही किया जा रहा है। वहीं 20 वर्षीय रबिता मुर्मू और 55 वर्षीय रूपलाल मरांडी नर्सिंग होम से इलाज कराकर पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट आए हैं।

स्वास्थ्य टीम ने किया दौरा

डायरिया के प्रकोप की सूचना मिलने पर निरसा सीएचसी के चिकित्सक डॉ. बीके सिंह, डॉ. जयंतो टुडू, सहिया और आंगनबाड़ी केंद्र की टीम गांव पहुंची। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर स्थिति की जानकारी ली और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी।

Related Articles

Leave a Comment