Home » Jharkhand News : धनबाद के टुंडी में बड़ी दुर्घटना, बाइक सवारों की मौत

Jharkhand News : धनबाद के टुंडी में बड़ी दुर्घटना, बाइक सवारों की मौत

घटनास्थल पहुंची पुलिस ने युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है। ट्रक को जब्त कर थाने लाया गया है और मृत युवकों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

by Rakesh Pandey
accident-today
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : झारखंड की सड़कों का विकास तो हो रहा है लेकिन दुघर्टनाओं का सिलसिला भी थम नहीं रहा है। धनबाद के टुंडी थाना क्षेत्र के कमलपुर जंगल के समीप बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे हुई दुर्घटना में बाइक पर सवार दो युवकों की जान चली गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। यह दुर्घटना बाइक पर नियंत्रण खो देने की वजह से होने की बात कही जा रही है।

गिरिडीह से आ रहे थे युवक, ट्रक से टकराए

शुरू में उस अज्ञात वाहन के बारे में जानकारी नहीं मिल रही थी लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह दुर्घटना ट्रक से बाइक सवारों के टकराने की वजह से हुई। दोनों युवक बाइक से गिरिडीह की ओर से आ रहे थे। कमलपुर जंगल के पास बारिश के कारण बाइक चला रहे युवक ने नियंत्रण खो दिया। उसी समय गोविंदपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक में सामने से टकरा गए।

युवकों ने घटनास्थल पर ही तोड़ा दम

बताया जा रहा है कि जब बाइक चला रहे युवक ने नियंत्रण खोया तो अचानक सामने से आ रहे ट्रक से तेज गति से टक्कर हो गई। बचने का समय ही नहीं मिला। टक्कर लगने के बाद दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। थोड़ी ही देर में घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठी हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने हिलाडुलकर युवकों को देखा लेकिन उनकी जान जा चुकी थी।

पुलिस ने जब्त किया ट्रक, युवकों की नहीं हो सकी पहचान

दुर्घटना में मृत युवकों की पहचान नहीं हो सकी थी। हालांकि पहचान के लिए कोशिश की जा रही थी। जानकारी मिलने पर टुंडी थानेदार उमाशंकर और जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि गुरुचरण बास्की घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। ट्रक को थाने में लाकर रखा गया है। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि शव की पहचान की कोशिश की जा रही है। जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Read Also- Bulandshahr accident : बुलंदशहर : कार बनी चिता…सीट पर बैठे-बैठे जिंदा जले

Related Articles