Home » किशनगंज : जून को बिहार के सभी प्रखंड मुख्यालयों में दिया जायेगा धरना : विधायक

किशनगंज : जून को बिहार के सभी प्रखंड मुख्यालयों में दिया जायेगा धरना : विधायक

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

किशनगंज : विधायक सह महागठबंधन प्रभारी इजहारुल हुसैन के नेतृत्व में केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ़ 15 जून को बिहार के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर महागठबंधन द्वारा एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में किशनगंज अतिथि परिसदन में महागठबंधन दलों के जिलाध्यक्ष, वरिष्ठ पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को हुई।

बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू ने कहा कि कार्यक्रम की सफ़लता के लिए महागठबंधन की को-आर्डिनेशन कमिटी बनाई गई है तथा सभी 7 प्रखंडों के लिए प्रखंड प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि हम लोगो का मुख्य मांगें जाति आधारित जनगणना कराने, महंगाई एवं बेरोजगारी पर रोक लगाने, संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध, किसानों की आय दोगुनी करने, उन्माद की राजनीति पर रोक लगाने, दलित गरीबों की आवास एवं खाद्यान्न योजना को बंद करने की साज़िश को बेनकाब करने एवं बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा की मांग की गई है।

Related Articles