Home » Chaibasa Diesel Tanker Accident : हाटगम्हरिया-जैतगढ़ मार्ग पर बड़ा हादसा टला, पलटे टैंकर से डीजल लूटने उमड़ी भीड़

Chaibasa Diesel Tanker Accident : हाटगम्हरिया-जैतगढ़ मार्ग पर बड़ा हादसा टला, पलटे टैंकर से डीजल लूटने उमड़ी भीड़

by Rajeshwar Pandey
Diesel tanker accident, Chaiabasa
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • डीजल टैंकर पलटने से अफरा-तफरी मच गई, गनीमत रही कि घटनास्थल पर विस्फोट नहीं हुआ…

Chaibasa (Jharkhand) : मंगलवार की सुबह हाटगम्हरिया-जैतगढ़ मुख्य मार्ग पर उस समय बड़ा हादसा टल गया, जब एक डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। टैंकर पलटते ही हजारों लीटर डीजल खेतों और सड़क पर फैल गया।

ग्रामीणों में डीजल बटोरने की होड़

घटना की जानकारी फैलते ही आस-पास के गांवों से लोग बोतल, बाल्टी, ड्रम और बर्तन लेकर मौके पर पहुंचे और डीजल बटोरने लगे। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने खतरे की परवाह किए बिना डीजल लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

बड़ी दुर्घटना से बचाव

इस हादसे में गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। टैंकर चालक को हल्की चोटें आईं और वह सुरक्षित है। विशेषज्ञों का कहना है कि इतनी बड़ी मात्रा में डीजल का फैलना बेहद खतरनाक हो सकता था। एक चिंगारी भी बड़े विस्फोट का कारण बन सकती थी।

प्रशासन की तत्परता

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे। उन्होंने डीजल भर रहे लोगों को हटाया और चेतावनी दी कि इस तरह की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। साथ ही, सड़क पर फैल चुके डीजल से फिसलन रोकने के लिए तुरंत रेत और मिट्टी डलवाई गई।

Read Also: Jamshedpur Displaced Protest : जमशेदपुर में मिर्जाडीह बांध के विस्थापितों का डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन, 30 दिनों में कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

Related Articles

Leave a Comment