Home » बालू के अवैध कारोबार का खुलासा, थानों के कर्मी ही निकले सरगना

बालू के अवैध कारोबार का खुलासा, थानों के कर्मी ही निकले सरगना

by The Photon News Desk
Illegal Trade of Sand Exposed
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/ Illegal Trade of Sand Exposed: शहर में बालू का अवैध कारोबार लगभग छह वर्ष से खूब चल रहा है। प्रशासनिक सख्ती और धरपकड़ के बावजूद यह खेल रात में जोर-शोर से चलता है। इसी बीच बालू के अवैध कारोबार में बड़ा खुलासा हुआ है, उसमें थानों के कर्मी ही सरगना निकले।

शुक्रवार की रात से शनिवार भोर तक चले अभियान में एसडीओ पारुल सिंह के नेतृत्व में एमजीएम थाना प्रभारी और सशस्त्र पुलिस बल ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच-33 और छोटा गोविंदपुर के चांदनी चौक इलाके में घंटों छापेमारी की, जिसमें बालू लदे दो डंपर जब्त किए गए। इनमें से एक डंपर के चालक बोलेन केराई ने अपने वाहन मालिक का नाम बताया, तो प्रशासनिक पदाधिकारी भी चौंक गए।

इनमें से एक गोलमुरी पुलिस लाइन का होमगार्ड ड्राइवर गोपाल सिंह और दूसरा कदमा थाना का होमगार्ड ड्राइवर दीपक सिंह है। दोनों होमगार्ड के जवान सगे भाई हैं। यह जानकारी मिलते ही एमजीएम थाना में गोपाल सिंह और दीपक सिंह के विरुद्ध अवैध माइनिंग की धारा लगाकर बतौर सरगना नामजद प्राथमिकी की गई। इसके साथ ही एमजीएम थाना की पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी भी चल रही है।

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि दोनों होमगार्ड भाइयों के कुल तीन डंपर चलते हैं। दोनों भाई वर्दी की आड़ और पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे 25 से 30 हजार रुपये प्रति डंपर की दर पर अवैध बालू का अवैध धंधा कर रहे थे।

Illegal Trade of Sand Exposed: कई अवैध और अनैतिक कार्यों में लिप्त हैं थानों के कर्मी

बताया जाता है कि बालू के अवैध धंधे में सिर्फ दो भाई नहीं हैं, अन्य कई वर्दीधारी हैं। हालांकि पिछले दिनों जानकारी मिलने के बाद एसपी ने ऐसी दागदार छवि वाले ड्राइवरों व होमगार्ड जवानों को थाना से हटा दिया था, लेकिन अभी भी कई होमगार्ड के जवान वर्दी की आड़ में विभिन्न थाना क्षेत्र में अवैध व आपराधिक कार्य में लिप्त बताए जाते हैं।

READ ALSO : हॉर्टिकल्चरल सोसाइटी ने कैप्टन धनंजय मिश्रा का किया सम्मान

Related Articles