- गिरफ्तारी की सूचना पर देर रात तक विधायक सरयू राय समेत कर्ण सिंह के समर्थक घाटशिला थाना पहुंचे
घाटशिला : घाटशिला : झारखंड में पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत घाटशिला से जिला परिषद के सदस्य कर्ण सिंह को पुलिस ने बुधवार देर रात मऊभंडार से गिरफ्तार कर लिया। उनके साथ भाजपा नेता हरप्रीत सिंह को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों को घाटशिला थाना में रखा गया। बताया जाता है कि पुलिस की यह कार्रवाई बिल्डर रौशन लाल गुप्ता की लिखित शिकायत पर हुई है।मऊभंडार टीओपी पुलिस ने जिला परिषद कर्ण सिंह और हरप्रीत सिंह को रंगदारी, मारपीट, धमकी समेत विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया है।

बता दें कि बुधवार को ही घाटशिला के दाहीगोड़ा हनुमान मंदिर के पास निर्माणाधीन अपार्टमेंट के ड्रेनेज सिस्टम की जलनिकासी को लेकर पार्षद ने स्थल पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों के साथ विरोध किया था। पार्षद ने आरोप लगाया था कि बिल्डर ने मंदिर के बगल से गंदा पानी सड़क किनारे नाली में बहाने के उद्देश्य से बिना किसी अनुमति के रेलवे की जमीन में गड्ढा खोद दिया था।
इधर भाजपा नेता सह जिला पार्षद की गिरफ्तारी से जमशेदपुर के भाजपाइयों में भी आक्रोश देखा जा रहा है। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय को इसकी जानकारी मिली तो अपने समर्थकों के साथ देर रात करीब एक बजे घाटशिला थाना पहुंच गए। बागबेड़ा की जिला पार्षद डा. कविता परमार व कर्ण सिंह के अन्य समर्थक भी घाटशिला थाना में रात को पहुंच गए। विधायक सरयू राय ने कर्ण सिंह की गिरफ्तारी का विरोध किया तथा उसे थाना से ही छोड़ने को कहा। सरयू राय ने पुलिस के पक्षपातपूर्ण रवैये की जानकारी एसएसपी पीयूष पांडेय व मंत्री रामदास सोरेन को भी दी है।

प्रभावशाली लोगों का दवाब, पुलिस की कार्रवाई अनुचित : सरयू
बुधवार देर रात एक बजे घाटशिला थाना प्रभारी से बात करने के बाद विधायक सरयू राय ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में सही तरीके से काम नहीं किया। मारपीट के मामले में जिला परिषद के सदस्य को पकड़ कर थाना लाया गया। पुलिस 41 ए का नोटिस दे सकती थी। स्थानीय पुलिस ने जनप्रतिनिधि के साथ गलत किया। इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। ये अपराध जगत का कोई बड़ा मामला नहीं था। मेरी जो समझ है, इस मामले में प्रभावशाली लोगों का दबाव है। ऊपर से कहीं कोई निर्देश है। स्थानीय स्तर से प्रभावित होकर पुलिस ने जो भी किया, वह सरासर अनुचित काम हुआ है। इसकी जवाबदेही तो बनेगी। बिना अनुसंधान के ये कारवाई हो गई।

जनता के हक व हिंदू समाज के लिए उठाई आवाज : कर्ण
पार्षद कर्ण सिंह ने गिरफ्तारी को साजिश बताया है। पार्षद ने कहा कि जनता के हक व अधिकार को लेकर आवाज उठाई थी। मंदिर के बगल में नाली का गंदा पानी बहाने से हिंदू समाज की आस्था को ठेस पहुंचती है। इसमें कुछ लोगों ने साजिश के तहत मुझे फंसाया है। जबकि, ये मामला पूर्व से ही स्थानीय प्रशासन के संज्ञान में है। बिल्डर को अंचल कार्यालय से नोटिस दिया जा चुका था। फिर भी साजिश करके मुझे फंसाया गया है।