GHATSILA (JHARKHAND): रंगदारी, मारपीट और धमकी के आरोप में बीते दिनों जेल भेजे गये घाटशिला के जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह को बुधवार को झारखंड उच्च न्यायालय से जमानत मिल गयी। जमानत की सूचना मिलते ही घाटशिला समेत पूरे क्षेत्र में उनके समर्थकों और जनप्रतिनिधियों में खुशी की लहर दौड़ गयी। बता दें कि 28 मई को मऊभंडार ओपी क्षेत्र के दाहीगोड़ा स्थित एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट के ड्रेनेज को लेकर हुए विवाद में बिल्डर रौशन लाल गुप्ता ने कर्ण सिंह व भाजपा नेता हरप्रीत सिंह के खिलाफ कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। महज 12 घंटे के भीतर दोनों की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया था। घाटशिला कोर्ट से हरप्रीत सिंह को पहले ही जमानत मिल चुकी थी, लेकिन कर्ण सिंह को राहत के लिए हाईकोर्ट जाना पड़ा।
स्वागत में उमड़ा जनसैलाब
कर्ण सिंह घाटशिला उपकारा से बाहर निकले, समर्थकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। ढोल-नगाड़ों की गूंज, फूलों की वर्षा और नारों के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। समर्थकों ने उन्हें अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। पटाखों की गूंज और मिठाइयों के वितरण के साथ माहौल पूरी तरह जश्न में तब्दील हो गया। बड़ी संख्या में बाइक, पैदल व चारपहिया वाहनों का काफिला कर्ण सिंह के स्वागत में मुख्य मार्गों पर निकला। पूरे मार्ग में जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाकर और माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। रिहाई के तुरंत बाद कर्ण सिंह घाटशिला रंकिनी मंदिर पहुंचे और वहां मत्था टेककर आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह विक्ट्री जनता की है, जिन्होंने हमेशा उनके साथ खड़े होकर विश्वास जताया। लोगों ने इस मौके पर लड्डू-पेड़ा बांटे और जश्न मनाया। उन्होंने कहा कि मैं अन्याय के खिलाफ था, हूं और रहूंगा।
इनकी रही मौजूदगी
मौके पर जिला परिषद सदस्य कविता परमार, देवयानी मुर्मू, सुभाष सिंह, सूरज मंडल, महिला नेत्री मंजू सिंह, अमित शर्मा, जगन्नाथ महतो, नीरज सिंह, लव सरदार, हीरा दास, गोपालकृष्ण अग्रवाल, संजय सिंह, विक्रम सिंह, रोहित सिंह परमार, हीरामणि मुर्मू, साहिल आनंद, सुमन घोष, सूजन मन्ना, रोहित अग्रवाल, विवेक गोप, उत्तम दास, नीतीश कुमार, अमन सिंह, हरप्रीत सिंह, संदीप सिंह, धनेश यादव, धीरज सिंह, हरेश्वर सिंह समेत कई जन प्रतिनिधि समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।