

Jamshedpur : राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर टीन प्लेट स्टेडियम, जमशेदपुर में एक दिवसीय जिला स्तरीय ग्रामीण तथा स्वदेशी जनजातीय एवं हैंडबॉल खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना और ग्रामीण व जनजातीय युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे लाना रहा।

इस कार्यक्रम का आयोजन पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार और पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर के सांसद श्री विद्युतवरण महतो तथा विशिष्ट अतिथि उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र पासवान उपस्थित रहे। उद्घाटन अवसर पर गुलेल बाजी प्रतियोगिता में पारंपरिक खेलों की विधिवत शुरुआत की गई।

कुल आठ प्रतियोगिताओं में जिले के विभिन्न प्रखंडों से 335 बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया। गुलेल, मटका दौड़, भारा दौड़, गेंडी दौड़ जैसी स्वदेशी खेलों के साथ-साथ हैंडबॉल प्रतियोगिता ने भी प्रतिभागियों और दर्शकों का ध्यान खींचा।

बालक वर्ग के हैंडबॉल में पूर्वी सिंहभूम की टीम विजेता रही, जबकि सेंट मैरी इंग्लिश स्कूल उपविजेता और नेक्स्ट लेवल अकादमी तीसरे स्थान पर रही। बालिका वर्ग में आर डी भट्टा की टीम विजेता बनी, जमशेदपुर इलेवन उपविजेता और सेंट मैरी इंग्लिश स्कूल तीसरे स्थान पर रही।
जनजातीय खेलों के परिणाम इस प्रकार रहे:
गुलेल प्रतियोगिता (बालक वर्ग):
प्रथम – समीर हो
द्वितीय – कृष्णा डिग्गी
तृतीय – विनीत कुदादा
मटका दौड़ (बालक वर्ग):
प्रथम – अंकुश कुमार
द्वितीय – अंकित कुमार साहू
मटका दौड़ (बालिका वर्ग):
प्रथम – आशा मनी हसदा
द्वितीय – सुमन कुमारी
तृतीय – लक्ष्मी रानी मुंडा
भारा दौड़ (बालक वर्ग):
प्रथम – दिनेश सिंह
द्वितीय – समीर हो
भारा दौड़ (बालिका वर्ग):
प्रथम – सुमन कुमारी
द्वितीय – नूर सबा
तृतीय – अंशु कुमारी
गेंडी दौड़ (विशेष सम्मान):
विनीत कुदादा, प्रदीप बोदरा
समापन समारोह में अपर उपायुक्त श्री भगीरथ प्रसाद ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस आयोजन में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री पंचानन उरांव, प्रशिक्षिका सुप्रभा पांडा, उद्घोषक श्याम कुमार शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों एवं स्वयंसेवकों की सक्रिय भूमिका रही। आयोजन की सफलता में महेश तिर्की, मनीष जोंको, अजय कुमार, रत्नेश कुमार, खुर्शीद अहमद, पूनम कुमारी, डब्लू रहमान, कृष्ण सिक्का, राजकुमार सिंह और गोपाल राव का भी विशेष योगदान रहा।
Read also Seraikela News : सरायकेला में तालाब में डूबने से किशोर की मौत, परिवार में मातम
