Home » OPERATION IN RIMS: रिम्स में डॉक्टरों ने रीढ़ के पास से निकाला 1 किलो का ट्यूमर, 6 महीने से बेड पर था मरीज

OPERATION IN RIMS: रिम्स में डॉक्टरों ने रीढ़ के पास से निकाला 1 किलो का ट्यूमर, 6 महीने से बेड पर था मरीज

मरीज को करीब दो साल से रीढ़ में ट्यूमर की समस्या थी, जिसके कारण उसे पैरों की ताकत में गिरावट और असहनीय पेट दर्द का सामना करना पड़ रहा था।

by Anurag Ranjan
OPERATION IN RIMS: रिम्स में डॉक्टरों ने रीढ़ के पास से निकाला 1 किलो का ट्यूमर, 6 महीने से बेड पर था मरीज
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : रिम्स के न्यूरोसर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने एक 19 वर्षीय युवक के रीढ़ से 1 किलो वजन का कैंसरस ट्यूमर सफलतापूर्वक निकालने में सफलता हासिल की है। यह ऑपरेशन काफी जटिल और चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि ट्यूमर रीढ़ की हड्डी (स्पाइनल कॉर्ड) से निकलकर पेट और पीठ के कई हिस्सों में फैल चुका था। यह ऑपरेशन रिम्स के न्यूरोसर्जरी और सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के डॉक्टरों की टीम द्वारा मिलकर किया गया, जो 6 घंटे तक चला।

मरीज को करीब दो साल से रीढ़ में ट्यूमर की समस्या थी, जिसके कारण उसे पैरों की ताकत में गिरावट और असहनीय पेट दर्द का सामना करना पड़ रहा था। वह पिछले छह महीनों से बिस्तर पर था और कई अस्पतालों में इलाज करवाने के बावजूद कोई विशेष सुधार नहीं हुआ था। तब उसे रिम्स के न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. आनंद प्रकाश की देखरेख में भर्ती किया गया। डॉ. आनंद की टीम ने इसके इलाज के लिए योजना बनाई और ऑपरेशन की सलाह दी।

मरीज हालत में हो रहा सुधार

इस ऑपरेशन में डॉ आनंद प्रकाश के साथ डॉ सौरभ बेसरा, डॉ विकास कुमार, डॉ मयंक और डॉ नयन जैसे अनुभवी न्यूरोसर्जन शामिल थे। साथ ही सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के डॉ रोहित झा और एनेस्थीसिया टीम के डॉ इकरामुल और डॉ चन्दन की अहम भूमिका रही। ऑपरेशन के दौरान मरीज की स्थिति को पूरी तरह से मॉनिटर किया गया। ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत में सुधार देखा गया है।

Read Also: RIMS doctors promotion : रिम्स के डॉक्टरों को जल्द मिलेगा पदोन्नति, फ्री होल्ड जमीन पर भी काम जारी: मंत्री इरफान अंसारी व दीपक बिरुवा

Related Articles