Home » Doctors Safety : डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्र बनाएगी कमेटी, सुझाव पर होगा अमल

Doctors Safety : डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्र बनाएगी कमेटी, सुझाव पर होगा अमल

by Rakesh Pandey
Doctors Safety
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क: Doctors Safety : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले को लेकर पूरे देश में डॉक्टर आंदोलनरत हैं। वहीं, इस मामले में सरकार की ओर से भी कुछ पहल होती दिख रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए उपाय करने पर सरकार की ओर से विचार किया जा रहा है।

Doctors Safety :  समिति की होगा गठन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। यह समिति सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी संभव उपाय सुझाएगी। सभी राज्य सरकारों सहित सभी पक्षकारों के प्रतिनिधियों को समिति के साथ अपना सुझाव साझा करना होगा। इसके लिए उन्हें बाकायदा आमंत्रित किया जाएगा।

Doctors Safety :  राज्य इकाइयों से बात के बाद होगा विचार : आईएमए

सरकार की ओर से की गई इस पहल पर आईएमए सहित विभिन्न संगठनों ने कहा है कि वे राज्य की इकाइयों से बातचीत के बाद इस मामले में कोई प्रतिक्रिया देंगे। फोरडा (Federation of Resident Doctors Association), आईएमए ओर रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ऑफ गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधियों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर इस मसले को उठाया है।

Doctors Safety :  मंत्रालय के बयान का किया जा रहा अध्ययन : आईएमए

आईएमए की ओर से कहा गया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी उस बयान का अध्ययन किया जा रहा है जिसमें हेल्थ प्रोफेशनल्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया गया है। साथ ही इसके लिए एक कमेटी गठित करने की बात कही गई है। राज्य इकाइयों से बातचीत के बाद ही इस मामले में कोई प्रतिक्रिया दी जाएगी।

Doctors Safety :  मामले को लेकर सभी गंभीर: रिजिजू

उधर, भुबनेश्वर में एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए संसदीय मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि कोलकाता में डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला गंभीर है। संबंधित विभाग के साथ-साथ सभी जुड़े हुए विभाग इस मामले पर गंभीर हैं और इस मामले में जो कुछ संभव है, किया जाएगा।

Doctors Safety :  सीबीआई के सामने दूसरे दिन भी पेश हुए पूर्व प्रिंसिपल

कोलकाता में चल रहे विरोध-प्रदर्शनों के बीच आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल से पूछताछ जारी है। पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष शनिवार को लगातार दूसरे दिन सीबीआई के समक्ष पेश हुए। सीबीआई की टीम ने घटना को लेकर उनसे पूछताछ की।

Read Also-Doctor Murder Case : डॉक्टरों की हड़ताल पर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से मांगी दो-दो घंटे में रिपोर्ट

Related Articles