गोरखपुर : पिछले दो दिनों से एक ओर जहां अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, वहीं दूसरी और न्यूनतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस का उछाल मौसम को असमान बना रहा है। रात और दिन के तापमान में लगभग दोगुना अंतर लोगों की परेशानी बढ़ाने के साथ ही बीमार बना रहा है। मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार और सोमवार को न्यूनतम तापमान क्रमश: 9.2 डिग्री और 7.4 डिग्री दर्ज किया गया था। लोगों को इस वक्त ठंड से सावधान रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने आज से मौसम में बदलाव का अनुमान भी जताया है।
27 और 28 को हो सकती है बारिश
गौरतलब है कि मंगलवार को कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबादी होने के साथ पुरे दिन बादल छाया रहा था। लेकिन, बुधवार को दिन में फिर से धुप खिलने से तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज किया गया है। मंगलवार को जहां अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री दर्ज किया गया था, वहीं बुधवार को यह और बढ़कर 24.5 डिग्री दर्ज हो गया। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 26 दिसंबर के आसपास एक अत्यधिक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान 27 और 28 दिसंबर को कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके प्रभाव से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज किया जा सकता है। दिसंबर के अंत तक ठंड चरम पर पहुंचने की संभावना है।
वायरल निमोनिया के चपेट में आ रहे लोग
दिन और रात के तापमान में दोगुने से भी अधिक का अंतर छोटे बच्चों और बुजुर्गों को वायरल निमोनिया की जद में ला रहा है। कई मरीजों में डेंगू और ब्रोंकियोलाइटिस के लक्षण भी मिल रहे हैं। वैसे तो तबियत सामान्य बुखार-जुकाम के साथ ही खराब हो रहा है, लेकिन दो दिन में ही यह गंभीर रूप धारण कर ले रहा है। मरीजों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। अस्थमा और दमे के मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ रहा है। एम्स, बीआरडी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।
Read Also- Jharkhand Weather Update : झारखंड का मौसम: बारिश के बाद फिर 2 डिग्री तक गिर सकता है पारा