Home » Latehar Double Murder : डबल मर्डर से दहला लातेहार : स्कूल की सीख ने मासूम को बचाया, पिता ने मां-भाई को मार डाला

Latehar Double Murder : डबल मर्डर से दहला लातेहार : स्कूल की सीख ने मासूम को बचाया, पिता ने मां-भाई को मार डाला

by Rakesh Pandey
Latehar Crime News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Latehar Double Murder : लातेहार, झारखंड : जिले से एक घटना उभर कर सामने आयी है, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। यही नहीं इसकी गूंज पूरे समाज के जमीर को झकझोर देने वाली है। एक छोटी सी कहासुनी के बाद एक पल के गुस्से ने एक परिवार को बिखेर दिया। जहां मां की ममता छिन गई वहीं, मासूमियत लहूलुहान हो गई।

कभी जिस घर में बच्चों की किलकारियां गूंजती थीं, अब वहां सन्नाटा पसरा है। एक बाप ने अपने ही खून को मिटा दिया, लेकिन एक मासूम की मासूमियत ने अपनी जान बचा ली। जी हां, यहां बात हो रही है छिपादोहर थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव की। यहां के रहने वाले मोहनलाल उरांव ने घरेलू विवाद के कारण पत्नी सोनामणि देवी (30) और तीन वर्षीय बेटे सूरज उरांव की हत्या कर दी। आरोपी, इस वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है और संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।

Latehar Double Murder : घटना का विवरण

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मोहनलाल उरांव और उसकी पत्नी सोनामणि देवी के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई थी। यह विवाद इतना बढ़ गया कि मोहनलाल ने गुस्से में आकर पत्नी, फिर छोटे बेटे की हत्या कर दी।

बड़े बेटे को भी मारने का प्रयास

इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद, आरोपी ने अपने पांच वर्षीय बड़े बेटे सागर उरांव पर भी हमला करने की कोशिश की। लेकिन सागर की मासूम गुहार ने उसकी जान बचा ली। सागर ने रोते हुए अपने पिता से कहा, ‘स्कूल में मास्टर साहब बताते हैं कि बच्चों को नहीं मारना चाहिए, मुझे मत मारो’। बच्चे के ये शब्द सुनकर आरोपी का दिल शायद थोड़ा पसीजा और वह उसे छोड़कर वहां से भाग निकला। इस घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है।

शादी के बाद से था विवाद

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, मोहनलाल और सोनामणि दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे और पिछले 5 सालों से साथ रह रहे थे। उन्होंने एक साल पहले ही शादी की थी। ग्रामीणों ने बताया कि शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे, लेकिन किसी को यह अंदाजा नहीं था कि यह विवाद इतना खौफनाक रूप ले लेगा। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम और सन्नाटा पसरा हुआ है।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही छिपादोहर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी मोहनलाल उरांव को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। टीम लगातार आरोपी के संभावित छिपने के स्थानों पर छापेमारी कर रही है और उम्मीद है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Read AlsoSurya Hansda School Godda : सूर्या हांसदा के सपने को फिर से लगा पंख, पत्नी ने संभाला स्कूल, गरीब बच्चों की पढ़ाई फिर से शुरू

Related Articles

Leave a Comment