पलामू : झारखंड के पलामू जिला स्थित हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बुधुआ स्थित सरकारी विदेशी शराब दुकान में 45 लाख रुपये के गबन मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस गबन को अंजाम देने के लिए तीन सेल्समैन समेत पांच अपराधियों ने चोरी की एक नाटकीय साजिश रची थी, जिसे पुलिस ने उजागर कर दिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से शराब दुकान का लॉकर, टूटा हुआ ताला, एक देसी कट्टा, ग्राइंडर, पिलास, 62 हजार रुपये नगद और तीन बाइक बरामद की गई हैं।
गबन की साजिश और शराब दुकान से चोरी
एसपी रीष्मा रमेशन ने सोमवार को पत्रकारों को जानकारी दी कि 9 जनवरी को मोहन यादव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बुधुआ स्थित शराब दुकान से शराब और लॉकर में रखे रुपये की चोरी हुई है। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि शराब दुकान के तीन सेल्समैन – रंधीर कुमार, विकास कुमार सिंह और अभय कुमार सिंह, शराब बिक्री के बाद एस.आई.एस. सिक्योरिटी में जमा राशि से कुछ पैसे निकालकर आपस में बांट लेते थे, जिसके कारण दुकान में करीब 45 लाख रुपये का गबन हुआ था।
चोरी की साजिश में थे ये लोग शामिल
आयातित घोटाले के बाद दो दिन पहले एक्साइज सुपरिंटेंडेंट ने ऑडिट की जानकारी दी थी, जिससे घबराए इन आरोपियों ने 45 लाख रुपये के गबन को छुपाने के लिए चोरी की झूठी साजिश रच डाली। आरोपियों ने पंकज सिंह और विपिन कुमार सिंह को भी इसमें शामिल किया और चोरी का नाटक रचते हुए थाना में केस दर्ज कराया। पुलिस ने इस साजिश में इस्तेमाल किए गए देशी कट्टे और अन्य सामान को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
न्यायिक कार्रवाई जारी
पुलिस की यह कार्रवाई पलामू जिले में बड़ी सफलता मानी जा रही है, जहां गबन और चोरी की साजिश को लेकर बड़ी संख्या में गिरफ्तारी हुई है। मामले की पूरी जांच की जा रही है और पुलिस को उम्मीद है कि इससे शराब दुकानों में हो रहे अन्य घोटालों का भी खुलासा हो सकता है।
Read Also: Koderma Teen Dies Saving Mother : मां को बचाने के प्रयास में किशोर की मौत, लापरवाही बनी जानलेवा