सेंट्रल डेस्क: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Special cell of Delhi Police) ने 2000 करोड़ रुपए से अधिक का ड्रग (Drug) बरामद किया है। इस बड़ी छापेमारी में 500 किलो से अधिक कोकीन जब्त की गई है। मामले में संलिप्त 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। अब स्पेशल सेल ने नार्को टेरर के एंगल से जांच शुरु कर दी है।
दिल्ली पुलिस द्वारा दिए गए बयान में कहा गया है कि यह दिल्ली में पकड़े गए अब तक की सबसे बड़ी खेप है। राजधानी दिल्ली में कोकीन की इस बड़ी खेप के पीछे अंतर्राष्ट्रीय तस्कर गिरोह का हाथ बताया जा रहा है। साउथ दिल्ली में पकड़े गए इस ड्रग के मामले में पुलिस हिरासत में लिए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

तस्करी के खिलाफ मुहिम चला रही थी दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ड्रग्स की तस्करी के खिलाफ मुहिम चला रही है, यह कार्रवाई उसी के तहत है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा की गई कार्रवाई के संबंध में एडिशनल सीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि आरोपी की पहचान तुषार गोयल के रुप में हुई है। वह दिल्ली के वसंत विहार का रहने वाला है। उसके साथ उसके दो साथी- हिमांशु औऱ औरंगजेब, भी पकड़े गए है। इन सबके साथ कुर्ला वेस्ट से रिसीवर भरत जैन को भी पकड़ा गया है।
पहुंचे थे माल की डिलीवरी करने, पुलिस ने दबोचा
तुषार, हिमांशु और औरंगजेब के पास से करीबन 15 किलो कोकीन बरामद की गई है। इन तीनों को पुलिस ने तब पकड़ा जब ये तीनों रिसीवर को माल डिलीवर करने के लिए महिपालपुर एंक्सटेंशन के गोदाम से बाहर आ रहे थे। पुलिस को गोदाम से मारिजुआना और कोकीन मिला है। इनके लिंक्स मध्य पूर्वी देश की ओर संदेह पैदा करते है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्पेशल सेल की टीम को विश्वसीय सूत्रों से सूचना मिली थी। टीम सूचना के आधार पर दो महिने से अधिक समय से इस पर काम कर रही थी। अधिकारियों ने यह भी बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों से पता चला कि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कोकीन बेचने की प्लानिंग बनाई थी।
स्पेशल सेल के अधिकारियों ने बताया कि ये एक अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक्स कार्टेल है। गैंग से 562 किलो कोकीन और 40 किलो हाइड्रोपोनिक मारिजुआना बरामद किया है। कॉकीन को सडक़ मार्ग से जबकि हाइड्रोपोनिक मारिजुआना हवाई जहाज से लाई गई थी। ड्रग्स की दुनिया में कॉकीन एक किलो दस करोड़ रुपये की जबकि हाइड्रोपोनिक मारिजुआना एक किलो पचास लाख रुपये की बेची जा रही है।
सेल की टीम बीते अगस्त महीने के पहले सप्ताह में, केंद्र सरकार की एक खुफिया एजेंसी से दिल्ली में विदेश से नारकोटिक्स पदार्थ कोकीन की तस्करी में शामिल एक अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक ड्रग कार्टेल के बारे में एक इनपुट प्राप्त हुआ था। ड्रग्स तस्करों के बारे में जानने के लिये ह्यूमैन सॉर्स की सहायता ले रही थी। जिनको दिल्ली में ड्रग्स आने की खबरें मिल रही थी।
बीती रात महिपालपुर इलाके में ड्रग्स की खेप का सौदा होने की जानकारी मिली थी। एसीपी कैलाश सिंह बिष्ट की देखरेख में इंस्पेक्टर राहुल कुमार और विनीत कुमार तेवतिया की टीम मौके पर घेराबंदी की। जब ड्रग्स को महिपालपुर स्थित गोदाम से निकाला गया। उसी वक्त सेल की टीम ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर जब गोदाम में जांच की गई। दो दर्जन से ज्यादा डिब्बों में ड्रग्स भरी हुई थी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भारत कुमार जैन तुषार गोयल से 15 किलोग्राम कोकीन की खेप लेने मुंबई से दिल्ली आया था। अब तक पहचाने गए इस ड्रग गिरोह का मुख्य सरगना मध्य पूर्व के किसी देश से काम कर रहा है। तुषार गोयल 2003 में आईपी यूनिवर्सिटी, दिल्ली से स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। उनके पिता दिल्ली में तुषार पब्लिकेशन और ट्यूलिप पब्लिकेशन नामक दो प्रकाशन पहाड़ गंज में चलाते हैं। अपनी पढ़ाई के बाद उन्होंने अपने पिता के प्रकाशन व्यवसाय को भी संभाला।

2008 में शादी के बाद उसने देह व्यापार का काम शुरू कर दिया और ऐशो-आराम की जिंदगी जीने लगा। इसी बीच वह दुबई में कार्टेल के मास्टरमाइंड के संपर्क में आया और ड्रग कार्टेल में शामिल हो गया। आरोपी हिमांशु कुमार ने पढ़ाई छोडऩे के बाद वह जिम में शामिल हो गया और रोजाना अलग-अलग लोगों के लिए बाउंसर और सुरक्षाकर्मी के तौर पर काम करने लगा।

बाद में वह तुषार गोयल के संपर्क में आया और उसके ड्रग कार्टेल में शामिल हो गया। आरोपी औरंगजेब सिद्दीकी देवरिया उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और उसने देवरिया से 11वीं तक की पढ़ाई की है। वह नौकरी की तलाश में दिल्ली आया और तुषार के घर ड्राइवर का काम करने लगा। बाद में वह तुषार के ड्रग कार्टेल में शामिल हो गया। जबकि भरत कुमार जैन उसने मुंबई में पढ़ाई की है। बाद में वह मुंबई के एक ड्रग डीलर के संपर्क में आया और ड्रग कार्टेल में शामिल हो गया। पकड़े गए लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और आगे-पीछे के संबंधों की जांच जारी है।
Read Also: स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में केजरीवाल के PA का बयान लेने पहुंची Delhi Police