रांची: रिम्स के गर्ल्स हॉस्टल में सुरक्षा व्यवस्था की पोल उस समय खुल गई जब नशे में धुत एक युवक हॉस्टल में घुस गया। यह घटना रिम्स के गर्ल्स हॉस्टल नंबर 8 के तीसरे मंजिल पर बीती रात घटी। जिससे छात्राओं में भय का माहौल है। युवक नशे की हालत में लड़कियों के कमरे के दरवाजे पर जाकर घंटों गेट पीटता रहा। इस घटना ने रिम्स की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मामले में मेडिकोज ने शिकायत दर्ज कराई है।
सुरक्षा में 450 होमगार्ड तैनात
रिम्स में सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें 450 होम गार्ड तैनात हैं। वहीं तीन शिफ्टों में उनकी ड्यूटी लगाई जाती है। इसके अलावा सैकड़ों सैप के जवान भी रिम्स में तैनात हैं। बावजूद इसके, ऐसी घटना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। मेडिकोज का कहना है कि इस घटना ने उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ा दी है। उनका कहना है कि नशे में धुत युवक द्वारा कमरे के दरवाजे पर गेट पीटने की घटना से रातभर डर के साए में रही।
प्रबंधन से की सुधार की मांग
रिम्स के प्रबंधन ने इस मामले पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, जबकि छात्राओं में भय और असुरक्षा की भावना व्याप्त है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि रिम्स की सुरक्षा व्यवस्था में कहीं न कहीं कोई कमी है, जिसे तत्काल सुधारने की आवश्यकता है। जिससे कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। मेडिकोज ने सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग की है ताकि उनको सुरक्षित वातावरण मिल सके।