

Dumka (Jharkhand) : झारखंड के दुमका जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के टेसाफुली गांव में बुधवार अहले सुबह एक युवती गंभीर रूप से घायल अवस्था में खून से लथपथ मिली। युवती की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया गया था, जिससे वह ठीक से बोल भी नहीं पा रही है। घटना स्थल पर युवती जिंस पैंट और कुर्ता पहने बदहवास तथा कीचड़ से सनी अवस्था में मिली, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उस पर जानलेवा हमला कर हत्या करने का प्रयास किया गया।

ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
ग्रामीणों ने सुबह करीब 5:30 बजे युवती को खून से लथपथ अवस्था में देखा और तुरंत गोपीकांदर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। युवती की गर्दन में गहरे जख्म और शरीर पर खून के निशान मौजूद थे। उसके गाल और मुंह पर सूजन के कारण वह अपना नाम सही तरीके से बताने की स्थिति में नहीं थी। ग्रामीणों से बातचीत में उसने सिर्फ इतना कहा कि वह गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के मकनी गांव की रहने वाली है।

प्राथमिक उपचार के बाद रेफर
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को इलाज के लिए पहले काठीकुंड के रिंची अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे दुमका के फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (PJMCH) रेफर किया गया, जहां वह फिलहाल उपचाराधीन है।

पति पर हमले का संदेह
ग्रामीणों का कहना है कि युवती की गर्दन और शरीर पर कई जगह चाकू के गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं। घायल युवती ने टूटी-फूटी आवाज में संकेत दिया कि हमलावर उसका पति हो सकता है। हालांकि, पुलिस इस मामले में आधिकारिक तौर पर कुछ कहने से बच रही है। फिलहाल पुलिस की प्राथमिकता युवती का इलाज कराना है।
पुलिस करेगी बयान दर्ज
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल युवती के बोलने की स्थिति में आने के बाद उसका बयान दर्ज किया जाएगा। उसी आधार पर मामले की जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। वर्तमान में पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।
