Home » Dumka robbery : दुमका में हथियारबंद बदमाशों ने आभूषण दुकानदार के घर से लूटे सात लाख के जेवर

Dumka robbery : दुमका में हथियारबंद बदमाशों ने आभूषण दुकानदार के घर से लूटे सात लाख के जेवर

by Anand Mishra
Dumka jeweller house robbery
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Dumka (Jharkhand) : झारखंड के दुमका जिला अंतर्गत हंसडीहा स्थित शीतला मंदिर रोड पर सोमवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने एक आभूषण व्यवसायी के घर में धावा बोलकर सनसनीखेज लूट की घटना को अंजाम दिया। यह घटना रात करीब एक बजे घटी, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की गहन जांच में जुट गई है।

घर में घुसकर परिवार को बनाया बंधक

पीड़ित दुकानदार संजीत कुमार ने बताया कि इस लूट में करीब सात लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी शामिल हैं। अपराधियों ने उनके घर में घुसते ही परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया और फिर बड़े आराम से लूटपाट की। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी पैदल ही गोड्डा रोड की ओर भाग निकले।

नौ की संख्या में थे नकाबपोश बदमाश

ज्वेलर्स मालिक के अनुसार, अपराधियों की संख्या लगभग नौ बताई जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि सभी बदमाशों ने अपने चेहरे मास्क से ढके हुए थे, जिससे उनकी पहचान कर पाना मुश्किल है। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने ज्वेलर्स दुकान के मालिक संजीत कुमार के साथ मारपीट भी की, जिससे उन्हें मामूली चोटें आई हैं।

दुकान की छत खपरैल होने का उठाया फायदा

उल्लेखनीय है कि संजीत कुमार की आभूषण की दुकान हंसडीहा के हटिया गली में संतोषी ज्वेलर्स के नाम से है। दुकान की छत खपरैल की होने के कारण, वह रोजाना दुकानदारी करने के बाद सभी कीमती जेवरात को रात में सुरक्षा के लिहाज से अपने घर ले जाकर रखा करते थे। ऐसा माना जा रहा है कि अपराधियों को इस बात की जानकारी मिल गई होगी, जिसके बाद उन्होंने योजना बनाकर इस लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस इस दिशा में भी अपनी जांच केंद्रित कर रही है और आसपास के इलाकों में बदमाशों की तलाश जारी है।

Read Also: Dumka Woman Murder : शक, विवाद और हत्या ! दुमका में रिश्तों का खौफनाक अंजाम

Related Articles