Home » Dumka Kajal Murder Case : दुमका में पिता ने बेटी के साथ खेला ऐसा खूनी खेल…जान कर कांप उठेगी रुह…

Dumka Kajal Murder Case : दुमका में पिता ने बेटी के साथ खेला ऐसा खूनी खेल…जान कर कांप उठेगी रुह…

Dumka Kajal Murder Case: पुलिस ने किया काजल हत्याकांड का खुलासा, आरोपी पिता समेत तीन गिरफ्तार

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Dumka (Jharkhand) : किशोरी लाखो उर्फ काजल हत्याकांड का सरैयाहाट पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या में संलिप्त किशोरी के पिता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में किशोरी का पिता निर्मल हाजरा, दिग्घी गांव निवासी विभीषण पासवान एवं काजल पासवान है। हालांकि एकतरफा प्यार करने वाला हत्या में शामिल आशिक अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है। यह जानकारी इंस्पेक्टर विशुनदेव पासवान ने रविवार को दी।

उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव में 17 वर्षीय लाखो उर्फ काजल से ककनी गांव का एक युवक एकतरफा प्यार करता था और उससे शादी का ख्वाब देख रहा था। जबकि काजल बरहेट गांव के दिलखुश से प्यार करती थी। काजल के परिजन भी उसके ककनी वाले आशिक से उसकी शादी कराना चाहते थे, लेकिन काजल को वह पसंद नहीं था। उसने उससे शादी से इंकार कर दिया था।

जंगल में बनाया शादी का दबाव

बीते 28 अक्टूबर को साजिश के तहत काजल के एक रिश्तेदार और उसका सनकी आशिक उसे पास के जंगल में ले गए। जहां पर दोनों ने उसपर शादी का दबाव बनाया, लेकिन वह नहीं मानी। इसके बाद उसी दिन रात में काजल के पिता और दो अन्य लोगों को जंगल में बुला कर बताया कि वह शादी के लिए तैयार नहीं है।

इन्कार करने पर जंगल में रची साजिश व नृशंस हत्या

फिर वहीं पर उसकी हत्या की साजिश रची गई। सभी ने मिलकर पहले काजल के दोनों हाथ पैर को बांधा और फिर बेरहमी से उसकी गर्दन को धारदार हथियार से काट दिया। हत्या के बाद काजल के गर्दन को एक कपड़े से पेड़ पर लटका दिया और उसके शरीर को उसी जगह जमीन पर रख दिया।

पिता ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी, बुलाने पर भी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा

इंस्पेक्टर ने बताया कि काजल की हत्या के बाद उसके पिता ने काजल के प्रेमी दिलखुश पर उसकी बेटी को गायब करने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज कराई। इसी बीच पुलिस को तीनघरा टोला के जंगल से एक शव मिला। उसकी शिनाख्त काजल के चाचा ने अपनी भतीजी के रूप में की। पुलिस ने मौके पर जब काजल के पिता को बुलाया तो वह नहीं पहुंचा।

पेड़ से लटका शव बता रहा था क्रूरतम वारदात की कहानी

धड़ से अलग युवती के सिर को उसके बाल को बांधकर लटकाया गया था। साथ ही जिस युवक पर काजल के पिता ने बेटी का गायब करने का आरोप लगाया था। वह पहले ही काम के लिए बाहर जा चुका था। इन्हीं बातों से पुलिस का शक परिजनों पर गया।

आरोपी पिता ने गिरफ्तारी के बाद स्वीकारा अपराध

जब पुलिस ने काजल के पिता को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ शुरू की तो उसने सबकुछ बयां कर दिया। जानकारी के अनुसार काजल से शादी का ख्वाब देख रहा उसका एकतरफा आशिक और परिजनों को काजल का किसी दूसरे युवक की तरफ झुकाव हत्या की वजह बनी। पुलिस जांच टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार कर रहे थे।

एकतरफा प्यार करनेवाले आशिक की तलाश जारी

हंसडीहा सर्किल इंस्पेक्टर विशुन देव पासवान ने बताया कि तकनीकी साक्ष्य और परिजनों के जरिये दिए बयान के बाद पुलिस को हत्याकांड को लेकर संदेह हुआ। पूछताछ पर किशोरी के पिता ने सब कुछ बता दिया। हत्या में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की यानी एकतरफा प्यार करनेवाले आशिक की तलाश जारी है।

Read Also: Dumka Road Accident : दुमका में रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

Related Articles

Leave a Comment