Dumka (Jharkhand) : झारखंड के दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र में 17 अप्रैल को शिकारपुर के खेत से बरामद किशोरी के शव के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस जघन्य हत्याकांड को किसी और ने नहीं, बल्कि पड़ोस में रहने वाले उसके चचेरे चाचा पवन राय ने अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार, पवन ने पहले किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और जब उसने घर पर बताने की बात कही, तो पकड़े जाने के डर से डंडे से वार कर और लात-घूंसों से पीट-पीटकर उसकी जान ले ली। रविवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी की पत्नी गर्भवती है।
नशे में हैवानियत: दुष्कर्म के बाद हत्या
रविवार शाम को आवासीय कार्यालय में एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शव मिलने के बाद पुलिस ने गहन जांच की और पाया कि इस हत्याकांड में न तो गांव के किसी व्यक्ति का और न ही किसी बाहरी का हाथ है। जांच में पता चला कि 16 अप्रैल की शाम करीब सात बजे जब किशोरी शौच के लिए निकली थी, उसी समय पवन भी अपने घर से निकला था। जब किशोरी के परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, तभी पवन की पत्नी भी अपने पति को ढूंढ रही थी। खोजी कुत्ता भी पवन के घर तक गया था, जिससे उस पर शक गहरा गया।
इसी आधार पर पवन को पूछताछ के लिए थाने लाया गया। वह घटना के समय अपनी मौजूदगी के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। कड़ाई से पूछताछ करने पर आखिरकार उसने कबूल कर लिया कि उसी ने अपनी भतीजी की हत्या की है। पवन ने पुलिस को बताया कि उस शाम वह नशे की हालत में खेत की ओर गया था, जहां उसे उसकी भतीजी दिखाई दी। नशे में धुत पवन ने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद जब किशोरी ने यह कहा कि वह घर जाकर अपने माता-पिता को सब कुछ बता देगी, तो पकड़े जाने के डर से उसने उसे मार डाला। आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती है।
पुलिस की तत्परता: आरोपी सलाखों के पीछे
एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि पुलिस ने इस संवेदनशील मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पीड़िता को न्याय मिले। इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है और रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया है।

