Home » Dumka Road Accident : दुमका में ट्रक व बाईक की टक्कर, एक की मौत, दो घायल

Dumka Road Accident : दुमका में ट्रक व बाईक की टक्कर, एक की मौत, दो घायल

by Anand Mishra
Dumka Road Accident
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Dumka (Jharkhand) : जिले काठीकुंड थाना क्षेत्र में काठीकुंड- शिकारीपाड़ा मुख्य मार्ग में कालाझर मोड में ट्रक और बाईक में जोरदार टक्कर में एक बाईक सवार की मौत हो गई। जबकी घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान काठीकुंड थाना क्षेत्र के बन्दरपानी गांव निवासी मिस्त्री मुर्मू के रूप में की गई है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

जानकारी के अनुसार घायलों में बुधन मुर्मू व वीरेंद्र मुर्मू शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए और सड़क जाम कर दिया। सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शव को कब्जे में लेने के प्रयास में जुटी है। वहीं घायलों को इलाज के लिए फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लोगों के समझाने व शव को कब्जे में लेने के प्रयास में जुटी पुलिस

सड़क जाम कर रहे ग्रामीण मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग पर अड़े हुए हैं। सड़क जाम की वजह से मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई है। इस वजह से आवागमन प्रभावित है। पुलिस लोगों को समझाकर शांत कराने व जाम हटाने के प्रयास में जुटी है, ताकि मार्ग पर आवागमन सुचारु हो सके। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सके।

Related Articles

Leave a Comment