Home » Dumka robbery police uniform : दुमका में सनसनीखेज वारदात, पुलिस की वर्दी में आए डकैतों ने पिस्तौल के बल पर घर में की लूटपाट

Dumka robbery police uniform : दुमका में सनसनीखेज वारदात, पुलिस की वर्दी में आए डकैतों ने पिस्तौल के बल पर घर में की लूटपाट

दुमका के बंदरी गांव में पुलिस की वर्दी में आए हथियारबंद अपराधियों ने एक घर में घुसकर लाखों की लूटपाट की। ग्रामीणों ने समझा बिहार पुलिस, लेकिन निकला डकैतों का गिरोह। पूरी खबर पढ़ें।

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Dumka (Jharkhand) : झारखंड के दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बंदरी गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां पुलिस की वर्दी पहने हुए लगभग दस हथियारबंद अपराधियों के एक गिरोह ने एक घर में घुसकर पिस्तौल की नोंक पर लूटपाट की। इस दुस्साहसिक वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

अपराधियों ने रात के अंधेरे में बोला धावा

जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब दस बजे हथियारबंद अपराधियों का यह दल मोहन यादव के घर पर पहुंचा। उन्होंने दरवाजा तोड़कर जबरन घर में प्रवेश किया और फिर घर के सभी सदस्यों को पिस्तौल दिखाकर अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद, उन्होंने घर में जमकर लूटपाट की और मौके से फरार हो गए।

पीड़ित गृहस्वामी मोहन यादव के अनुसार, लुटेरे घर से लगभग 35 हजार रुपये नकद और करीब 50 भर चांदी के जेवरात सहित लगभग दो लाख रुपये मूल्य का सामान लूट ले गए। लूटपाट के दौरान, वर्दीधारी अपराधियों ने घर के लोगों को यह कहकर डराया कि वे पुलिस अधिकारी हैं। उन्होंने पीड़ितों के साथ गाली-गलौज भी की। इस घटना के संबंध में सरैयाहाट थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।

वर्दी देख बिहार पुलिस समझ बैठे ग्रामीण

सूत्रों की मानें तो सरैयाहाट के बंदरी और आसपास के कई गांवों में अक्सर सीमावर्ती बिहार की पुलिस बिना स्थानीय पुलिस को सूचित किए ही पहुंचती है और साइबर फ्रॉड के नाम पर यहां के लोगों को उठाकर थाने ले जाती है, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया जाता है।

बीती रात जब वर्दी पहने हुए लोग गांव में पहुंचे, तो शुरुआत में सभी ग्रामीणों को लगा कि यह बिहार पुलिस है। लेकिन, जब उन्होंने लूटपाट शुरू कर दी, तब जाकर लोगों को यह एहसास हुआ कि वर्दी में आए ये लोग असली पुलिसकर्मी नहीं बल्कि शातिर लुटेरे थे। इस घटना ने स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश और डर पैदा कर दिया है। पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

Related Articles