- शराब के पैसे को लेकर हुआ विवाद, दबंग महिला ने दिया खौफनाक घटना को अंजाम
Dumka (Jharkhand) : झारखंड के दुमका जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक अवैध शराब बेचने वाली महिला ने गांव के ही एक युवक की जुबान काट डाली। यह घटना मंगलवार रात शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के लताकांदर गांव में हुई। आरोपी महिला की पहचान 55 वर्षीय कलावती मुर्मू के रूप में हुई है, जबकि पीड़ित 38 वर्षीय लालटू शेख है।
अभद्र टिप्पणी किए जाने पर भड़की महिला
बताया जाता है कि मंगलवार देर शाम लालटू, कलावती के घर शराब पीने गया था। वहां पहले से ही पांच-छह लोग मौजूद थे। शराब पीने के बाद लालटू का कलावती से पैसे को लेकर विवाद हो गया। गुस्साए लालटू ने महिला पर अभद्र टिप्पणी की, जिससे कलावती भड़क उठी। आरोप है कि कलावती ने अपने पति सुधीर सोरेन और वहां मौजूद पांच अन्य लोगों की मदद से लालटू के हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद, उसने मारपीट की और फिर एक धारदार हथियार से लालटू की जुबान काट दी। इसके बाद, सभी ने घायल लालटू को घर से बाहर फेंक दिया। किसी तरह लालटू अपने घर पहुंचा और इशारों में अपनी पत्नी जैलेनूर बीबी को पूरी घटना बताई। परिवार के लोग तुरंत उसे पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है।
ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, महिला को पेड़ से बांधा
अगली सुबह जब गांव के लोगों को इस घटना का पता चला, तो वे कलावती के घर गए। दरवाजे पर खून के निशान देखकर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने कलावती को पकड़कर रस्सी से एक पेड़ से बांध दिया और शिकारीपाड़ा थाना पुलिस को सूचित किया।
थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अमित कुमार लकड़ा ने बताया कि घायल युवक की पत्नी के बयान के आधार पर आरोपी महिला और छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कलावती को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेजा जाएगा। पुलिस बाकी आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
Read Also- Jamshedpur News : जमशेदपुर में मारुति ट्रू वैल्यू यार्ड में खड़ी कार में आग, शॉर्ट सर्किट बना कारण