Home » Jamshedpur Durga Puja : जमशेदपुर में दुर्गापूजा पर हादसों से बचने के लिए घाटों पर होगी बैरीकेडिंग, आपदा प्रबंधन टीम रहेगी अलर्ट

Jamshedpur Durga Puja : जमशेदपुर में दुर्गापूजा पर हादसों से बचने के लिए घाटों पर होगी बैरीकेडिंग, आपदा प्रबंधन टीम रहेगी अलर्ट

डीसी कर्ण सत्यार्थी ने स्वर्णरेखा और खरकई नदी घाटों का किया निरीक्षण, नगर निकाय को दिए निर्देश

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur dc durga puja inspection
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : दुर्गापूजा प्रतिमा विसर्जन को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने स्वर्णरेखा और खरकई नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर भगीरथ प्रसाद सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

उपायुक्त ने भोजपुर घाट, सुवर्णरेखा घाट, पांडेय घाट, नया पुल घाट, दोमुहानी घाट, सती घाट, सब स्टेशन घाट, बेली बोधनवाला घाट और बड़ौदा घाट का जायजा लिया। उन्होंने नगर निकाय और जुस्को प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाट तक पहुंच मार्ग का मरम्मतीकरण, पर्याप्त रोशनी, साफ-सफाई और सुरक्षा मानक समय पर पूरे किए जाएं।

उन्होंने घाटों पर बैरिकेडिंग लगाने का आदेश दिया ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। साथ ही गोताखोरों और आपदा प्रबंधन टीम को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि विसर्जन के दौरान जिला प्रशासन विधि-व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखेगा।

उपायुक्त ने साफ कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि विसर्जन के दौरान पर्याप्त पुलिस बल और ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े।

निरीक्षण के समय जेएनएसी उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय, धालभूम एसडीएम चंद्रजीत सिंह, बीडीओ सुमित प्रकाश सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Read also Jamshedpur News : बिरसानगर में पीएम आवास योजना के फ्लैट का निर्माण कार्य 95 प्रतिशत पूरा, डीसी ने किया निरीक्षण

Related Articles

Leave a Comment