Jamshedpur : जमशेदपुर में दुर्गा पूजा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। दो अक्टूबर को गांधी जयंती है। जिले में शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। डीसी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। यही नहीं, दुर्गा पूजा का पर्व संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी है। जिले में कुल 81 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इनमें से नौ सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 34 जोनल मजिस्ट्रेट और 39 मजिस्ट्रेट तैनात हुए हैं। इसी तरह, नौ सुपर जोनल पुलिस अधिकारी, 34 जोनल पुलिस अधिकारी और 39 पुलिस अधिकारियों को भी तैनात किया गया है। इसके अलावा, बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
इस बार साकची के मुख्य कंट्रोल रूम के अलावा मानगो चौक, रेलवे स्टेशन टीओपी गोलचक्कर और गोलमुरी में सहायक कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। मानगो चौक का कंट्रोल रूम मानगो, आजादनगर, ओलीडीह और एमजीएम थाना क्षेत्र को कवर करेगा। स्टेशन टीओपी कंट्रोल रूम बागबेड़ा, परसुडीह, सुंदरनगर और जुगसलाई को कवर करेगा। गोलमुरी कंट्रोल रूम से गोलमुरी, सिदगोड़ा, बिरसानगर, टेल्को, बर्मामाइंस और गोविंदपुर को कवर किया
अराजकतत्ववों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए तैयारी कर ली गई है। साकची स्थित कंट्रोल रूम से शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जाएंगे। इसके अलावा, सभी पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं।
डीसी ने मीटिंग कर तैयार किया खाका
दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था और यातायात प्रबंधन की बेहतर तैयारी सुनिश्चित करने को लेकर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अपने-अपने निर्धारित स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे और विधि-व्यवस्था संधारण की प्रत्यक्ष निगरानी करेंगे। स्टैटिक दंडाधिकारी अपने स्थल पर सतत मौजूद रहकर स्थिति की समीक्षा करेंगे, वहीं वरीय पदाधिकारी भ्रमणशील रहकर परिस्थितियों पर नजर रखेंगे ताकि किसी भी अवांछित स्थिति से बचा जा सके।
उन्होंने निर्देश दिया कि यदि कहीं लंबा जाम लगे या स्थिति नियंत्रण से बाहर हो तो संबंधित दंडाधिकारी तुरंत वरीय अधिकारियों को सूचित करें। जिला नियंत्रण कक्ष से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस बल की उपस्थिति की पुष्टि की जाएगी।
उपायुक्त ने धालभूम और घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे लगातार पूजा समितियों के संपर्क में रहें और समन्वय सुनिश्चित करें। उन्होंने भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक रूट डायवर्जन, बैरिकेडिंग, पार्किंग व्यवस्था और एम्बुलेंस की उपलब्धता पर विशेष बल दिया। साथ ही संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल की मौजूदगी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर उपायुक्त, दोनों अनुमंडलों के एसडीओ, नजारत उप समाहर्ता, जेएनएसी के उप नगर आयुक्त, डीटीओ, एलआरडीसी, सभी बीडीओ और सीओ, नगर निकायों के विशेष पदाधिकारी, सहायक नगर आयुक्त सहित टाटा स्टील और जुस्को के प्रतिनिधि भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े।