गया। बिहार में रेलयात्रियों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है। आनंद विहार-भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस में चोरी और लूटपाट की बड़ी वारदात सामने आई है। यह घटना गया-डीडीयू रेल खंड के रफीगंज पोस्ट अंतर्गत परैया और कष्टा स्टेशनों के बीच घटित हुई, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई।
कोच B1, B2 और S4 में हुई चोरी, यात्रियों ने दी जानकारी
बताया जा रहा है कि यह वारदात ट्रेन के कोच संख्या B1, B2 और S4 में हुई। आधी रात लगभग 1:05 बजे चोरों ने बड़ी ही चालाकी से चोरी की घटना को अंजाम दिया। करीब आधा दर्जन यात्रियों के मोबाइल और अन्य कीमती सामान चुरा लिए गए। इस वारदात के बाद यात्रियों ने घबराकर रेल सहायता सेवा पर शिकायत दर्ज कराई।
चोरों ने वैक्यूम ब्रेक खींच कर भाग निकले चोर
चश्मदीद यात्रियों के अनुसार, परैया और कष्टा स्टेशन के बीच चोरों ने ट्रेन को वैक्यूम कर जबरन रोका और मौके का फायदा उठाकर भाग निकले। बताया जा रहा है कि 2 से 4 चोर ट्रेन से उतरकर फरार हो गए।
हंगामे के कारण 40 मिनट लेट हुई ट्रेन
घटना के बाद गुस्साए यात्रियों ने ट्रेन को रोककर जमकर हंगामा किया, जिससे ट्रेन का परिचालन प्रभावित हुआ और वह करीब 40 मिनट तक लेट हो गई। ट्रेन करीब 2 बजे अपनी अगली यात्रा के लिए रवाना हुई।
गया पहुंचने पर जीआरपी ने किया कार्रवाई शुरू
ट्रेन के गया जंक्शन पहुंचने पर जीआरपी गया सर्किल इंस्पेक्टर सुशील कुमार सिंह ने तत्काल स्थिति को संभाला और पीड़ित यात्रियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली।
संयुक्त छापेमारी, 4-5 संदिग्ध हिरासत में
घटना के बाद आरपीएफ रफीगंज और रेल थाना गया की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की और 4 से 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ जारी है और जल्द ही चोरों की पहचान एवं गिरफ्तारियों की उम्मीद है।
Also Read: Bihar: जयनगर-राऊरकेला एक्सप्रेस में चलती ट्रेन में लूट, यात्रियों में दहशत