घाटशिला : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत चाकुलिया स्थित एक साबुन फैक्ट्री में 16 जून को हादसा हो गया था, जिसमें झुलसे मजदूर की मौत हो गई। नगर पंचायत के वार्ड नंबर-4 स्थित पुरनापानी गांव स्थित हरगौरी सोप फैक्ट्री में विगत 16 जून को गर्म सिलिकेट (रासायनिक घोल) से 70 वर्षीय शशधर महतो नामक मजदूर झुलस गया था।
वह पुरनापानी गांव का ही निवासी था। घायल मजदूर का इलाज मेदिनीपुर (पश्चिम बंगाल) में चल रहा था। इलाज के दौरान 23 जून को पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में ही उसकी मौत हो गई। मंगलवार की देर रात पोस्टमार्टम के बाद शव यहां लाया गया। मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने लाश को फैक्ट्री के गेट के पास रख दिया है। मुआवजे को लेकर ग्रामीण हंगामा कर रहे हैं।

मृतक के परिजनों और ग्रामीणों मुताबिक, शशधर महतो हरगौरी सोप फैक्ट्री में गेटकीपर का काम करता था। 16 जून को फैक्ट्री के किसी कर्मचारी ने उसे लाइट जलाने के लिए कहा। इसी दौरान वह गर्म सिलिकेट के हौदा (टब) में गिर कर झुलस गया। फैक्ट्री मालिक ने इलाज के लिए उसे चाकुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, वहां से चिकित्सकों ने पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम भेज दिया। इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को फैक्ट्री मालिक ने नहीं दी।
स्थिति खराब होने के बाद झाड़ग्राम से उसे मेदिनीपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान 23 जून को उनकी मौत हो गई। फिलहाल लाश को फैक्ट्री के गेट के पास रख कर परिजन और ग्रामीण मुआवजा के लिए हंगामा कर रहे हैं। मौके पर मृतक के पुत्र भुवन महतो, पत्नी ललिता महतो, परिवार के सदस्य, पूर्व वार्ड पार्षद शतदल महतो समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित हैं। बुधवार सुबह तक प्रशासन की तरफ से कोई भी पदाधिकारी वहां नहीं पहुंचा है। परिजन और ग्रामीण फैक्ट्री के गेट के पास लाश रखकर डटे हुए हैं।