Home » केजरीवाल की कोर्ट से मांग, हमें वकील से ज्यादा मिलने दिया जाए, ईडी ने किया विरोध कहा- यह जेल से सरकार चलाना चाह रहे हैं

केजरीवाल की कोर्ट से मांग, हमें वकील से ज्यादा मिलने दिया जाए, ईडी ने किया विरोध कहा- यह जेल से सरकार चलाना चाह रहे हैं

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/ED protest against Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीते कुछ दिनों से जेल में हैं। इसी बीच केजरीवाल ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में अपने वकील से मिलने के लिए और ज्यादा समय की मांग की है। हालांकि, विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला 9 अप्रैल तक बताने को कहा है।

ED protest against Kejriwal : केजरीवाल ने कहा, मिलने का समय बढ़ाया जाए

केजरीवाल ने कहा कि उनके खिलाफ देश के कई हिस्सों में मामले दर्ज हैं, जिसके लिए उन्हें वकील से बात करने का उन्हे पर्याप्त समय नहीं मिल पाता है। इसलिए उन्हें और ज्यादा समय दिया जाना चाहिए। अभी सीएम अरविंद केजरीवाल हफ्ते में मात्र 2 बार अपने वकील से मीटिंग कर सकते है। केजरीवाल ने अपनी मांग में इसे 5 बार करने की मांग की है।

ED protest against Kejriwal: ईडी ने जताया विरोध

सीबीआई के वकील जोहेब हुसैन ने कोर्ट को बताया कि केजरीवाल को वकीलों के साथ एक की बजाय दो बैठकें करने की इजाजत पहले ही दी जा चुकी है। जब कोई व्यक्ति जेल में होता है, तो उसके साथ अन्य कैदियों जैसा ही व्यवहार किया जाता है। न्यायिक हिरासत में होने का मतलब है कि आपका बाहरी दुनिया से संपर्क कम हो गया है।

जोहेब ने केजरीवाल की मांग का विरोध करते हुए ये भी कहा कि सिर्फ इसलिए कि कोई व्यक्ति जेल से सरकार चलाने का विकल्प चुनता है, उसे अपवाद नहीं माना जा सकता। न ही उसे विशेषाधिकार दिए जा सकते हैं।

ED protest against Kejriwal: बचाव में केजरीवाल के वकील ने किया ईडी की दलीलों का विरोध

बचाव पक्ष के वकील ने ईडी की दलीलों का विरोध करते हुए कहा कि लोगों के साथ असमान व्यवहार किया जाता है और आपको उनमें संतुलन बनाना होगा। यहां एक शख्स है, जिसके खिलाफ 30 मामले चल रहे हैं। ऐसे में क्या मेरी तुलना किसी ऐसे व्यक्ति से की जा सकती है, जिसके खिलाफ एक ही मामला हो।

वहीं, केजरीवाल ने याचिका में कहा है कि अपने खिलाफ देश भर में दायर मुकदमों की तैयारी करने के लिए जेल में अपने वकील से ज्यादा समय की जरूरत है। याचिका में कहा गया है कि केजरीवाल के खिलाफ देश भर में कई मुकदमे दायर किए गए हैं।

इन मुकदमों की तैयारी के लिए उन्हें वकील के साथ ज्यादा समय बिताने की जरूरत है। याचिका में कहा गया है कि कोर्ट ने हफ्ते में दो बार वकील से मिलने की अनुमति दी है। ये उनके लिए पर्याप्त नहीं है। केजरीवाल ने अपने वकील से हफ्ते में पांच बार मिलने की अनुमति मांगी है।

 

Read also:- महागठबंधन में शामिल हुई वीआईपी पार्टी, बिहार के तीन लोकसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव

Related Articles