Home » CMAT 2024: सीमैट के लिए 18 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन, तीन घंटे की हाेगी परीक्षा

CMAT 2024: सीमैट के लिए 18 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन, तीन घंटे की हाेगी परीक्षा

by The Photon News Desk
CMAT 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/CMAT 2024: कॉमन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (सीमैट) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से यह परीक्षा मई में होगी। इसके लिए 18 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। देश में एमबीए और पीजीडीएम जैसे कोर्स में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर यह परीक्षा आयोजित की जाती है।

परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। जो उम्मीदवार यूजी अंतिम वर्ष में हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई कोई आयु सीमा नहीं है।

CMAT 2024; पांच सेक्शन में होगी परीक्षा

जानकारी के अनुसार, सीमैट की परीक्षा में 5 सेक्शन होते हैं। इसमें क्वा​ंटिटेटिव टेक्निक्स, डाटा इंटरप्रिटेशन, लॉजिकल रीजनिंग, लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन, जनरल अवेयरनेस और इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप जैस 5 विषय शामिल हैं। हर सेक्शन में 20 सावल होते हैं। विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CMAT पर देख सकते हैं।

इस परीक्षा में ये बदलाव हुए:

सीमैट की परीक्षा के किसी भी सेक्शन में कोई विकल्प नहीं दिया जाएगा। साथ ही परीक्षा अब एक पाली में होंगी। पहले यह दो पालियों में होती थी। इतना ही नहीं अब परीक्षा की अवधि में से 30 मिनट कम किया गया है। अब पेपर तीन घंटे का होगा। इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप विषय के लिए कोई अतिरिक्त समय नहीं मिलेगा। साथ ही मेरिट सूची तैयार करने के लिए अब इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप को भी शामिल किया जाएगा।

READ ALSO : Kolhan University: एलएलबी प्रवेश परीक्षा के लिए 9 अप्रैल से भरा जाएगा आवेदन

Related Articles