Home » JAC 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स में छात्राओं का रहा बेहतर प्रदर्शन

JAC 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स में छात्राओं का रहा बेहतर प्रदर्शन

by The Photon News Desk
Akanksha Results
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/JAC Intermediate Results: पूर्व निर्धारित सूचना के अनुसार, झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 12वीं बोर्ड का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया। इस बार भी साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स, तीनों संकाय में छात्रों की तुलना में छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर रहा।
इस वर्ष 3 लाख 44 हजार परीक्षार्थियों ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी, जिसमें साइंस के 94,433, कॉमर्स के 25,907 और आर्ट्स के 2,24,502 परीक्षार्थी शामिल थे।

साइंस में 72.2 प्रतिशत लड़के और 72.67 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं। कॉमर्स में 93 प्रतिशत लड़कियां सफल हुई हैं। आर्ट्स में भी पास होने वालों में लड़कियां आगे रहीं।

आर्ट्स में 93.7 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जिसमें 83,404 छात्र फर्स्ट डिवीजन हैं। आर्ट्स में कुल 2 लाख 24 हजार 502 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 2 लाख 6 हजार 685 छात्र पास हुए।

इसी तरह कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 25907 स्टूडेंट ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 25644 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 90.06 प्रतिशत यानी 23,235 छात्र पास हुए हैं। कॉमर्स में 61 प्रतिशत छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं।

साइंस में 94,433 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें 93,805 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, लेकिन सिर्फ 68,203 स्टूडेंट ही परीक्षा में पास हुए हैं। 72.70 प्रतिशत छात्र फर्स्ट डिवीजन से उतीर्ण हुए हैं।

इस बार 508 छात्रों ने वोकेशनल के तौर पर रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से केवल 493 छात्र ही परीक्षा में बैठे थे। इसमें से 439 छात्र यानी 89.22 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।

JAC Intermediate Results: शिक्षा विभाग के प्रभारी सचिव ने जारी किया परिणाम

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित शिक्षा विभाग के प्रभारी सचिव उमा शंकर सिंह, विशिष्ट अतिथि व माध्यमिक शिक्षा के निदेशक उत्कर्ष गुप्ता और जैक अध्यक्ष अनिल महतो ने संयुक्त रूप इंटर बोर्ड का रिजल्ट जारी किया है।
शिक्षा विभाग के प्रभारी सचिव उमा शंकर सिंह ने कहा कि परीक्षा पैटर्न में बदलाव होने की वजह से रिजल्ट में गिरावट देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि फिजिक्स और केमेस्ट्री में रिजल्ट संतोषजनक नहीं रहा।
छात्र या अभिभावक अपना रिजल्ट जैक की ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in और lagatar.in पर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

कॉमर्स में इन जिलों का बेहतर प्रदर्शन

लातेहार
कोडरमा
सिमडेगा
पाकुड़
खूंटी

साइंस में इन जिलों का बेहतर प्रदर्शन

कोडरमा
लातेहार
चतरा
जामताड़ा
हजारीबाग

आर्ट्स में इन जिलों का बेहतर प्रदर्शन

सिमडेगा
खूंटी
कोडरमा
गुमला
हजारीबाग

ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट जैक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।

– सबसे पहले जैक की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाएं।
– कक्षा 12वीं का परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ सहित अन्य डाटा डालें।
– फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
– सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।
– रिजल्ट डाउनलोड करें और एक हार्ड कॉपी प्रिंट करा सकते हैं।

6 से 26 फरवरी तक चली थी 12वीं बोर्ड परीक्षा

बता दें कि जैक 12वीं बोर्ड की परीक्षा 6 फरवरी 2024 से 26 फरवरी 2024 तक दूसरी पाली में आयोजित की गई थी। वहीं 27 फरवरी से 5 मार्च तक प्रैक्टिकल एग्जाम हुआ था। बोर्ड परीक्षा को लेकर कुल 740 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

जैक ने 19 अप्रैल को मैट्रिक का रिजल्ट किया था जारी

बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने इससे पहले 19 अप्रै को माध्यमिक बोर्ड परीक्षा (10वीं बोर्ड) का रिजल्ट जारी किया था। मैट्रिक की परीक्षा में 90.39 फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की थी. साल 2024 में 4,21,687 (1,91,262 छात्र और 2,00,549 छात्राएं) छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन 418623 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 3,38,398 (90.39 फीसदी) छात्र परीक्षा में पास हुए थे।इसमें 2,05,110 परीक्षार्थी (54.20 फीसदी) फर्स्ट डिवीजन, 1,53,733 (40.65 फीसदी) सेकेंड डिवीजन और 19,555 (5.17 फीसदी) थर्ड डिवीजन से उत्तीर्ण हुए थे।

READ ALSO : धनबाद में बाबूलाल, पीएन व राज के साथ नामांकन करने पहुंचे ढुलू

Related Articles