Home » अंगीभूत काॅलेजाें में संचालित इंटरमीडिएट की सीटाें में 40 प्रतिशत तक की कटाैती, अब हर संकाय में 384 सीटाें पर ही दाखिला ले सकेंगे काॅलेज

अंगीभूत काॅलेजाें में संचालित इंटरमीडिएट की सीटाें में 40 प्रतिशत तक की कटाैती, अब हर संकाय में 384 सीटाें पर ही दाखिला ले सकेंगे काॅलेज

by The Photon News Desk
Akanksha Results
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची/Jharkhand Academic Council : राज्य के अलग अलग विश्वविद्यालयाें के अंतर्गत आने वाले अंगीभूत काॅलेजाें में संचालित इंटरमीडिएट संकाय में कार्यरत करीब 5 हजार अनुबंध शिक्षकाें व कर्मचारियाें काे झारखंड अधिविद्य परिसद (जैक) ने बड़ी राहत दी है। जैक ने इन काॅलेजाें में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद करने की जगह सीट में कटाैती करते हुए अंगीभूत काॅलेजाें के हर संकाय के लिए 384 सीट निर्धारित कर दिया है। जबकि इससे पहले 600 था। इसे लेकर निर्देश जारी कर दिया गया है।

जिसमें जैक ने कहा कि सरकार के याेजना के तहत काॅलेजाें से इंटरमीडिएट काे हटाया जाना है। इसे चरणवद्ध तरीके से हटाया जाएगा। इसके तहत हर साल इन काॅलेजाें में इंटरमीडिएट के लिए निर्धारित सीटाें काे कम करते हुए अगले दाे से तीन सत्राें में इसे शून्य के स्तर पर लाकर बंद कर दिया जाएगा। इस क्रम में जैक ने अंगीभूत व संबद्ध काॅलेजाें के कटाैती सत्र 2024-26 के लिए सीट संख्या निर्धारित कर दी है। परिषद ने कहा है कि अगर तय सीट से अधिक नामांकन काेई संस्थान लेता है ताे संबंधित छात्राें का पंजीयन परिषद् द्वारा नहीं किया जायेगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी काॅलेज की हाेगी।

Jharkhand Academic Council: अलग अलग काॅलेजाें के लिए इस प्रकार निर्धारित हुई सीट

:: अंगीभूत महाविद्यालय प्रत्येक संकाय में 384
:: डिग्री सम्बद्ध महाविद्यालय प्रत्येक संकाय में 256
:: स्थापना अनुमति प्राप्त इंटर महाविद्यालय प्रत्येक संकाय में 128
:: स्थायी प्रस्वीकृत इंटर महाविद्यालय प्रत्येक संकाय में 384

बच गयी पांच हजार शिक्षकाें व कर्मचारियाें की नाैकरी: माेर्चा

अंगीभूत काॅलेजाें से इंटरमीडिएट काे बंद करने की जगह सीट कटाैती के फैसले काे झारखंड अंगीभूत महाविद्यालय इंटरमीडिएट अनुबंध शिक्षक एवं कर्मचारी माेर्चा ने स्वागत किया है। माेर्चा के महासचिव रामानुज पांड ने कहा कि अगर जैक सीट कटाैती की जगह काॅलेजाें में इंटर की पढ़ाई काे बंद करता ताे इसमें राज्य के विभिन्न काॅलेजाें के इंटरमीडिएट संकाय में अनुबंध पर काम करने वाले करीब 5 हजार से अधिक शिक्षकाें व कर्मचारियाें की नाैकरी चली जाती है। लेकिन जैक ने ऐसा न करके बड़ी राहत दी है। इसका हम स्वागत करते हैं।

READ ALSO : XLRI: एक्सएलआरआइ का 68वां कन्वोकेशन 23 मार्च को, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखर होंगे मुख्य अतिथि

Related Articles